Pedestal Fan: गर्मी की हो जाएगी छुट्टी, आ गया है रिमोट कंट्रोल वाला स्टैंडिंग फैन; जानें कीमत
Pedestal Fan: गर्मी में पसीने से तर-बतर हालत हो जाती है ऐसे में पेडेस्टल फैन एक ऐसा फैन है जो पसीने को तुरंत गायब कर देता है. एसी की कीमत इन दिनों आसमान छू रही है और इससे आने वाला बिजली का बिल हर किसी के देने के बस में नहीं है. बढ़ते बिजली के बिल की टेंशन में पूरे दिन AC चलाना भी मुमकिन नहीं है. कूलर और फैन भी काम नहीं आ रहे हैं. अगर आपके पास एसी का बजट नहीं है तो हम आपको एक ऐसा शानदार फैन के बारे में बता रहे हैं, जो जबरदस्त ठंडक देता है.
यह स्टैंडिंग फ्लोर फैन है जो रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. पंखे में 4 अलग-अलग विंड मोड के साथ 12-स्पीड सेटिंग्स हैं. आप हवा की गति का चयन और नियंत्रण कर सकते हैं या सीधे टच स्क्रीन या रिमोट कंट्रोल का उपयोग करके मोड बदल सकते हैं.
Pedestal Fan की क्या है कीमत
इस फैन का पूरा नाम Vornado 683 Medium Pedestal है. इसे आप अमेजॉन के जरिये ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 22,946 रुपए है. इसे आप EMI ऑप्शन के जरिये भी खरीद सकते हैं. इसकी EMI मात्र 1,096 रुपए से शुरू होती है. अगर आप थोड़ा और डिस्काउंट चाहते हैं तो आप बैंक ऑफर के जरिये कैशबैक और डिस्काउंट भी ले सकते हैं.
ये फैन ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इसमें आपको 3 स्पीड कंट्रोल सिस्टम मिलता है. यह काफी तेज हवा फेकता है. इसमें ज्यादा आवाज भी नहीं होती है. ये आपके कमरे को तुरंत ठंडा कर सकता है. बाजार में तेज आवाज करने वाले पंखे मिल रहे हैं जो लोगों को पसंद नहीं आते हैं. इसका रिमोट कंट्रोल फंक्शन काफी अच्छा है.
इसे भी पढ़ें: ChatGPT 4 नए मोड के साथ हुआ लॉन्च, जानें पुराने वर्जन की तुलना में क्या है खास