Pedestal Swing Fan: रिमोट कंट्रोल फंक्शन के साथ आ गया फर्राटेदार चलने वाला फैन, जानें कीमत
Pedestal Swing Fan: कमरे के अंदर अब पेडस्टल फैन से ताज़ी हवा मिलेगी. बाजार में ऊषा और हैवेल्स ने बेहतरीन फैन पेश किये हैं जिसकी मार्केट में ख़ास डिमांड है. इनमें स्विंग फंक्शन भी मिलता है, जो इन्हें ज्यादा एरिया कवर करने में मदद करता है. ये पंखे कम बिजली की खपत में चलते हैं और ज्यादा तेज और दूर तक हवा देते हैं. आप इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से घर के अंदर और बाहर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें स्विंग फंक्शन भी मिलता है, जो इन्हें ज्यादा एरिया कवर करने में मदद करता है. पेडेस्टल फैन गर्मियों में बहुत ही उपयोगी होते हैं. ये आपको किसी भी फंक्शन के दौरान ठंडा रखने में मददगार साबित होते हैं.
Atomberg Renesa पेडस्टल फैन हाई स्पीड वाला होता है, जो रिमोट कंट्रोल फंक्शन के साथ आता है. इस फैन में कम बिजली की खपत करने वाली BLDC मोटर लगी हुई है. यह फैन बिजली की खपत कम करेगा और स्विंग कंट्रोल भी उपलब्ध है. ये पंखे कम बिजली की खपत में चलते हैं और ज्यादा तेज और दूर तक हवा देते हैं. इनमें हाई स्पीड मोटर होता है जो इन्हें और अधिक ताकतवर बनाता है.
Pedestal Swing Fan की क्या है कीमत
Havells Gatik Neo Pedestal Fan: इसकी अमेजन पर कीमत 2,398 रुपये है. यह फैन भरपूर हवा प्रदान करता है और आपको ठंडा रखने में मदद करता है. यह पेडेस्टल फैन 60 वाट की पावर के साथ आता है. इसमें 3 स्पीड कंट्रोल फंक्शन भी मिलता है. यह पंखा भरपूर हवा प्रदान करता है और खुले स्थानों के लिए भी उपयुक्त है. आप इसे रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं.
Usha Mist Air Icy Pedestal Fan: इसकी कीमत अमेजन पर 2,750 रुपये है. यह फैन जबरदस्त हवा देता है, जिससे आप गर्मी और पसीने से छुटकारा पा सकते हैं. यह एक शानदार पेडेस्टल फैन है. इसमें हाई एयर डिलीवरी का आनंद लेने का मौका मिलता है. इस पेडेस्टल फैन की ब्लेड्स 400mm की साइज़ में आती हैं और इसमें 50 वाट की पावर वाली मोटर लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Realme C55 Offer: 1000 रुपये के कैशबैक के साथ रियलमी के इस फोन पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कीमत