Phoenix Pro Smartwatch: वन टच कॉलिंग फीचर के साथ आ गई ये गजब की स्मार्टवॉच, जानें कीमत

 
Phoenix Pro Smartwatch: वन टच कॉलिंग फीचर के साथ आ गई ये गजब की स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Phoenix Pro Smartwatch: इसमें 1.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240×240 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 Hz है. यह वॉच आपको कलाई पर ही स्मार्टवॉच के फीचर्स का आनंद देती है और आपको कॉल करने और रिसिव करने के लिए फोन पॉकेट से बाहर निकालने की जरूरत नहीं हैं. अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो फायर बोल्ट आपके लिए न्यू स्मार्टवॉच फीनिक्स प्रो लेकर आया है. इसकी ख़ास बात ये है कि यह एक मैटल शॉक प्रूफ बॉडी वाली वॉच है जिससे यूजर्स को मजबूत और स्टाइलिश दोनों का अनुभव एक साथ मिलता है.

बेहतरीन फीचर्स में स्मार्ट नोटिफिकेशंस, वैदर अपडेट्स, ड्रिंक वाटर रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, अलार्म और स्टॉपवॉच शामिल हैं. इस वॉच में 100 क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में कई इन बिल्ट गेम्स दिए गए हैं जो कि खाली समय में आपका मनोरंजन कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Phoenix Pro Smartwatch: वन टच कॉलिंग फीचर के साथ आ गई ये गजब की स्मार्टवॉच, जानें कीमत
Fire-Boltt Phoenix Pro

Phoenix Pro Smartwatch की क्या है कीमत

इसमें वॉयस एसिस्टेंट दिया गया है जो कि यूजर्स को वॉयस कमांड के साथ रिमाइंडर्स सेट करने और वॉच के अन्य फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा देता है. फिटनेस के लिए 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं. कलर ऑप्शन में यह वॉच ब्लैक, ग्रे और पिंक कलर्स में मिलेगी. इस स्मार्टवॉच की कीमत 1799 रुपये है. यह वॉच ई-कॉमर्स साइट Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

फीनिक्स प्रो में फीमेल हेल्थ ट्रैकर, मेडिटेटिव ब्रीदिंग, हार्ट रेट, SPo2 और स्लीप साइकल मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है. रोटेटिंग क्राउन बटन वाली यह वॉच स्क्रॉलिंग और नेविगेशन के लिए बेस्ट एक्सपीरियंस देती है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Update: टेक्स्ट रिकग्निशन फीचर के साथ आ गया MIUI 14 अपडेट, जानें खासियत

Tags

Share this story