Phone Charging Device: फास्ट चार्जिंग के लिए आई जबरदस्त डिवाइस! लगाते ही बैट्री हो जाएगी फुल, जानें फीचर्स

 
Phone Charging Device: फास्ट चार्जिंग के लिए आई जबरदस्त डिवाइस! लगाते ही बैट्री हो जाएगी फुल, जानें फीचर्स

Phone Charging Device: आज के समय में लोग जब कहीं जाते हैं तो साथ में चार्जर या पावर बैंक जरूर लेकर निकलते हैं. मोबाइल फोन डिस्चार्ज होने पर आसानी से चार्ज हो जाए इसके लिए ये सब लेकर चलना आज के दौर में आम हो गया है. लेकिन ये तभी मुमकिन होगा जब हमारे आस-पास पावर चार्जिंग हो.

अगर ये नहीं होगा तो स्मार्टफोन कैसे चार्ज होगा. इसके लिए अब आप परेशान मत हों क्योंकि मार्केट में चार्ज कार्ड आ गया है जिसकी मदद से आप चुटकियों में अपने डिस्चार्ज मोबाइल को फुल चार्ज कर सकते हैं.

Phone Charging Device: फास्ट चार्जिंग के लिए आई जबरदस्त डिवाइस! लगाते ही बैट्री हो जाएगी फुल, जानें फीचर्स

कैसे काम करता है Phone Charging Device?

चार्ज कार्ड क्रेडिट कार्ड के बराबर होता है. यह एक पावर बैंक होता है लेकिन आकार में छोटा और कैरी करने में बहुत आसान होने के कारण ये काफी डिमांडिंग प्रोडक्ट हो गया है. इसका वजन 10 से 50 ग्राम है जिसे आप कहीं भी आराम से कैरी कर सकते हैं. इसे आपको पहले घर से चार्ज करना होगा इसके बाद अगर आप इसे हर दिन बाहर ले जाएं और 15 दिनों तक इसे चार्ज ना करें तो भी ये काम करेगा. ये चार्जिंग कार्ड बहुत पतला है जिसे आप अपने पर्स में भी रख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसमें 2300 mAh की बैट्री लगी है जिसकी वजह से आपका मोबाइल इमरजेंसी में चार्ज हो जाता है. इस चार्जिंग कार्ड को आप 500 से लेकर 2000 रुपये तक में खरीद सकते हैं. सभी कंपनियों के अलग-अलग प्राइस आपको देने होंगे. इस चार्जिंग कार्ड को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और मोबाइल की दुकान में भी खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Lava Blaze 5G: सबसे सस्ता फोन लेने की मची होड़, ऑनलाइन होगी बिक्री, जानें फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Tags

Share this story