Pixel 8 Series: गूगल ला रहा प्रीमियम सेगमेंट में पिक्सल सीरीज का नया फोन, जानिए फ़ीचर्स

 
Pixel 8 Series: गूगल ला रहा प्रीमियम सेगमेंट में पिक्सल सीरीज का नया फोन, जानिए फ़ीचर्स

Pixel 8 Series: स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ नए फोन पेश करती है. गूगल भी बहुत जल्द पिक्सल 8 सीरीज का स्मार्टफोन तैयार करने पर विचार कर रही है. ये फोन पिक्सल 7 प्रो के बाद का अपडेट वर्जन बताया जा रहा है. पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में कथित तौर पर पिक्सल 7 प्रो की तुलना में कम कर्व्ड स्क्रीन और अधिक राउंडिड कॉरनर्स हो सकते हैं. लीक हुई जानकारी से पता चला है कि गूगल पिक्सल 8 प्रो के डिस्प्ले कॉर्नर्स पर बहुत कम कर्व्ड होगा. कोने थोड़े ज्यादा गोल होंगे. गेमिंग पर्पज से अगर आप पिक्सल 8 प्रो लेने की सोच रहे हैं तो ये बहुत ही बेहतर स्पीड में चलेगा. आप इसमें हर तरह के गेम आसानी से खेल सकते हैं.

नए स्मार्टफोन में पिछले फोन की तुलना में ज्यादा रैम और स्टोरेज मिलेगा. साथ ही कैमरे में भी बेहतर क्वालिटी मिलेगी. पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में 12 जीबी रैम पैक होने की उम्मीद है. प्रो मॉडल में 2822 X 1344 पिक्सल के डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Pixel 8 Series के क्या होंगे फ़ीचर्स

पिक्सल 8 स्मार्टफोन में सैमसंग कैमरा सेंसर, आईसोसेल GN2 के साथ आएगा. इसमें फोटो और वीडियो में बेहतर क्वालिटी की HDR पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. पिक्सल 7 प्रो की तुलना में कम कर्व्ड स्क्रीन और अधिक राउंडिड कॉरनर्स होंगे.

नए स्मार्टफोन का प्रोसेसर भी लेटेस्ट वर्जन का होगा और साथ में 5G कननेक्टिविटी भी मिलेगी. गेमिंग पर्पज से अगर आप पिक्सल 8 प्रो लेने की सोच रहे हैं तो ये बहुत ही बेहतर स्पीड में चलेगा. आप इसमें हर तरह के गेम आसानी से खेल सकते हैं. हाथ में लेते ही आपको एक प्रीमियम फोन का एहसास होगा.

इसे भी पढ़ें: Pedestal Fan: गर्मी की हो जाएगी छुट्टी, आ गया है रिमोट कंट्रोल वाला स्टैंडिंग फैन; जानें कीमत

Tags

Share this story