PlayGo Dura TWS: थिएटर जैसा मजा लेना है तो खरीदें ये HD साउंड वाला ईयरबड्स, जानें कीमत
PlayGo Dura TWS: हम हमेशा ऐसा ईयरबड्स सर्च करते हैं जो हमारे कानों में थियेटर जैसी आवाज दे. बाजार में अब ऐसा जबरदस्त ईयरबड्स आ गया है जो आपके कानों में जबरदस्त HD साउंड देगा. इसका नाम PlayGo Dura TWS है. भारत में इसकी कीमत 1,499 रुपये है. अगर आप सफर के दौरान अपनी यात्रा को यादगार बनाना चाहते हैं तो आज ही इसे ऑर्डर करें.
स्मार्ट गैजेट्स बनाने वाली कंपनी Play ने अपना एक और TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे PlayGo सीरीज के तहत पेश किया है. नए ईयरबड्स का नाम PlayGo Dura है. इसे आप प्ले,अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. 10 घंटे की चार्जिंग पर कुल 30 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. आइये जानते हैं कैसी है इसकी क्वालिटी.
PlayGo Dura TWS की कैसी है साउंड क्वालिटी
इन TWS ईयरबड्स में 10 घंटे की चार्जिंग पर कुल 30 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इन टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और यह इनट्यूटिव टच कंट्रोल से लैस है. कंपनी ने इन TWS ईयरबड्स को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है.
इस धमाकेदार ईयरबड्स की क्या है कीमत
PlayGo ड्यूरा भारत में 1,499 रुपये की कीमत पर आता है. ग्राहक इसे Play, अमेजन और फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के अनुसार, इन ईयरबड्स में एन्हांस्ड क्वालिटी वाली एन्विरॉन्मेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Upcoming OnePlus 11: धुआंधार 16GB रैम के साथ आ सकता है ये धांसू 5G फोन, Oppo और Vivo से होगी कड़ी टक्कर, जानें डिटेल
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट