Pocket Heater: सर्दियों में अब पहाड़ों पर नहीं लगेगी सर्दी, आ गया पॉकेट में रखने वाला हीटर, जानें कीमत

 
Pocket Heater: सर्दियों में अब पहाड़ों पर नहीं लगेगी सर्दी, आ गया पॉकेट में रखने वाला हीटर, जानें कीमत

Pocket Heater: अगर आप कहीं शिमला या मनाली ठंड वाली जगह में घूमने गए हैं और आपको बहुत सर्दी लग रही है. ऐसे में आप रूम हीटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. रूम हीटर के लिए आपको घर आना ही पड़ेगा. लेकिन अब एक ऐसा डिवाइस आ गया है जिसे पॉकेट हीटर कहते हैं.

सर्दियों के मौसम में अक्सर कोहरा पड़ता है. कोई भी सामान या ऑफिस जाना हो तो कोहरे में भी जाना पड़ता है. ऐसे में ठण्ड बहुत ज्यादा लगती है. अब बाजार में आपके लिए एक ऐसा गजब का पॉकेट हीटर आ गया है जिसे आप आसानी से अपनी जेब में रख सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी खासियत.

Pocket Heater: सर्दियों में अब पहाड़ों पर नहीं लगेगी सर्दी, आ गया पॉकेट में रखने वाला हीटर, जानें कीमत
Pocket Heater

Pocket Heater सर्दियों में कितना फायदेमंद है

इस पॉकेट हीटर का नाम Placehab Branded 1pcs Golden Pocket Heater Multi-Portable Electric Heater As Hand Warmer Pocket Heater 5200mah Power है और ये अमेजन पर उपलब्ध है. इस पॉकेट हीटर में आपको 5200 एमएएच की एक पावरफुल बैटरी मिलती है. ये बैटरी हैंड हीटर को चलाने में काम आती है. इस डिवाइस के साथ आपको एक चार्जिंग केबल मिल जाता है.

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी इस हीटर को खरीदना चाहते हैं तो मौजूदा समय में ये आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया है लेकिन कुछ समय में ही ये उपलब्ध हो जाएगा. आपको आए दिन ठंड के मौसम में ट्रेवल करना पड़ता है तो ये पॉकेट हीटर बहुत काम का हैं. इसे पॉकेट में रखकर मीटिंग कर सकते हैं. ये एक स्मार्टफोन के आकार का होता है और इसमें एक पावरफुल बैटरी भी लगी होती है.

इसे भी पढ़ें: Budget Washing Machine: बहुत सस्ते में मिल रही आटोमेटिक वाशिंग मशीन, एक बार में धुल जाएंगे सारे गंदे कपडे, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story