Poco C50 Smartphone: भारत में Poco C50 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो दमदार परफॉर्मेंस देती है. भारतीय बाजार में ये एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर उतरा है. इसमें Mediatek का दमदार प्रोसेसर मिल रहा है. साथ ही डिवाइस को दो स्टोरेज और कलर ऑप्शन में लाया गया है.
डिवाइस में Android 12 जैसे कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं. हैंडसेट को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है. स्मार्टफोन बड़े बैटरी पैक और दमदार प्रोसेसर से लैस है. आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये खरीद सकते हैं. लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया था. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.
Poco C50 Smartphone की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आप इसे खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इसे 6,499 रूपए में लिस्ट किया गया है. इसकी असल कीमत 8,999 रूपए है. इसमें आपको 27% डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Country Green और Royale Blue में आया है. इसकी सेल 10 जनवरी, 2022 से Flipkart पर शुरू हो जाएगी. पहली सेल में फोन पर 250 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा. डिवाइस के टॉप वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है.

इस बजट स्मार्टफोन में क्या हैं फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP AI डुअल कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. हैंडसेट में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है. इसके बेस वेरिएंट में 3GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है. वहीं, टॉप वेरिएंट 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: प्रीमियम रेंज में Tecno Phantom X2 की धमाकेदार एंट्री, 8GB रैम से मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस, जानें कीमत
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट