Poco C51 Launch: बाजार में पोको ने मारी एंट्री, 5000mAh बैटरी वाला पोको फोन हुआ लॉन्च; जानें कीमत

 
Poco C51 Launch: बाजार में पोको ने मारी एंट्री, 5000mAh बैटरी वाला पोको फोन हुआ लॉन्च; जानें कीमत

Poco C51 Launch: बजट स्मार्टफोन की रेंज में पोको ने अपना बेहतरीन फोन सी51 लांच किया है. ये स्मार्टफोन आपको 10 हजार के अंदर मिल जाएगा. इसमें वो सभी फ़ीचर्स दिए हुए हैं जो एक आम आदमी को जरूरत होती है. इस स्मार्टफोन की सेल 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यह एक बजट स्मार्टफोन है, जो यूजर्स की बेसिक जरूरतों को पूरा करेगा. इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है. इसका कैमरा HDR मोड, फोटो मोड, वीडियो मोड, पोट्रेट मोड, शॉर्ट वीडियो, टाइमलैम्प्स और टिल्ट शिफ्ट मोड को सपोर्ट करता है.

ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 गो एडिशन पर चलता है. इस फोन में 2G, 3G, 4G, 4G VOLTE कनेक्टिविटी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच एचडी+ वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक हेलियो जी36 एसओसी पर चलता है.

Poco C51 Launch की क्या है कीमत

अभी यह फ्लिपकार्ट पर 'कमिंग सून' टैग के साथ लिस्टेड है, जिसकी बिक्री 10 अप्रैल से शुरू होगी. Poco C51 दो कलर ऑप्शन पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू में आता है. इसे 4GB RAM और 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 8499 रुपये रखी गई है. इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें एक एक्सेलेरोमीटर और एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP का सेंसर दिया गया है. इस डिवाइस में 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है. यह डिवाइस डुअल सिम को सपोर्ट करता है जो Android 13 (GO Addition) पर चलेगा.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Fan Festival: बंपर धमाका! Redmi 12C और Redmi Note 12 पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tags

Share this story