Poco C51 Phone: रॉयल ब्लू कलर में पोको के नए स्मार्टफोन ने मारी बाजी, जानें फ़ीचर्स

Poco C51 Phone: यह एक बजट स्मार्टफोन है, जो यूजर्स की बेसिक जरूरतों को पूरा करेगा. इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है. इसका कैमरा HDR मोड, फोटो मोड, वीडियो मोड, पोट्रेट मोड, शॉर्ट वीडियो, टाइमलैम्प्स और टिल्ट शिफ्ट मोड को सपोर्ट करता है. बजट स्मार्टफोन की रेंज में पोको ने अपना बेहतरीन फोन सी51 लांच किया है. ये स्मार्टफोन आपको 10 हजार के अंदर मिल जाएगा. इसमें वो सभी फ़ीचर्स दिए हुए हैं जो एक आम आदमी को जरूरत होती है. इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है.
इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच एचडी+ वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक हेलियो जी36 एसओसी पर चलता है. ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 गो एडिशन पर चलता है. इस फोन में 2G, 3G, 4G, 4G VOLTE कनेक्टिविटी दी गई है.
Poco C51 Phone की क्या है कीमत
इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें एक एक्सेलेरोमीटर और एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. अभी यह फ्लिपकार्ट पर ‘कमिंग सून’ टैग के साथ लिस्टेड है, जिसकी बिक्री 10 अप्रैल से शुरू होगी. Poco C51 दो कलर ऑप्शन पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू में आता है. इसे 4GB RAM और 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 8499 रुपये रखी गई है.
इस डिवाइस में 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है. यह डिवाइस डुअल सिम को सपोर्ट करता है जो Android 13 (GO Addition) पर चलेगा. इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP का सेंसर दिया गया है.