POCO C55 Sale: लूट मच गई! बंपर डिस्काउंट में मिल रहा पोको का ये जबरदस्त फोन, जानें कीमत
POCO C55 Sale: अगर आप एक बजट स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पोको सी55 स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बहुत सस्ते में पोको सी55 मिल रहा है. कंपनी की ओर से पोको सी55 को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. पोको सी55 की कीमत 10 हजार रुपये से कम है जो एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है. बता दें कि ये पोको का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इस फोन के फॉरेस्ट ग्रीन, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन्स हैं. ग्राहक SBI, HDFC और ICICI डेबिट या क्रेडिट कार्ड का यूज कर 1,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट पर फोन की खरीद के लिए Flipkart Axis Bank Card का यूज करने पर 5 प्रतिशत छूट का फायदा मिल सकता है. अगर आप EMI ऑप्शन का चयन करते हैं तो हर महीने 299 रुपये की किस्त भरके पोको सी55 को घर मंगवा सकते हैं.
POCO C55 Sale में क्या है कीमत
पोको सी55 के दो वैरिएंट 4GB + 64GB और 6GB + 128GB को लॉन्च किया गया है. पहले वाले वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और दूसरे की कीमत 10,999 रुपये हैं. पोको C55 को पहली बिक्री के दौरान 500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई, 4जी और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इसके फीचर्स भी काफी बेहतर हैं. इसमें 5000mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 10 वॉट चार्ज सपोर्ट करती है. बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर, साथ में 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी मौजूद है.
इसे भी पढ़ें: BSNL STV Recharge: चार सस्ते प्लान को बीएसएनएल ने किया बंद, जानें कितने रूपए के थे ये प्लान