POCO F5: 12GB रैम के साथ पोको का नया फोन देगा Oppo को टक्कर, जानें लॉन्च डेट

 
POCO F5: 12GB रैम के साथ पोको का नया फोन देगा Oppo को टक्कर, जानें लॉन्च डेट

POCO F5: पोको के स्मार्टफोन किफायती और फ़ीचर्स वाले होते हैं. अक्सर लोग ब्रांड के चक्कर में महंगा स्मार्टफोन खरीद लेते हैं जिसका कोई फायदा नहीं होता है. पोको ने अपने कस्टमर्स की रिक्वायरमेंट के आधार पर नया फोन लॉन्च करने का मन बनाया है. हाल ही में खुलासा हुआ है कि POCO F5 को स्नैपड्रैगन 7 Gen 2 SoC के साथ पेश किया जाएगा. साथ ही ये भी पुष्टि की गई है कि यह 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आएगा. कंपनी ने पोको एफ 5 और एफ 5 के लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी है.

पोको ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F5 और F5 Pro के लॉन्चिंग डेट का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है. लॉन्च से पहले पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने आते रहे हैं. स्मार्टफोन 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आएगा.

WhatsApp Group Join Now

POCO F5 के क्या होंगे फ़ीचर्स

पोको एफ5 को चीन में पहले से उपलब्ध Redmi Note 12 Turbo के रिब्रांड के रूप में पेश किए जाने की संभावना है. अगर ये सच होता है तो POCO F5 में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी होगी. पोको के फोन किफायती और बढ़िया फ़ीचर्स वाले होते हैं. इनकी बैटरी भी दमदार होती है.

स्मार्टफोन की क्या है लॉन्च डेट

पोको एफ5 और एफ5 प्रो के लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि फोन्स को ग्लोबल मार्केट में 9 मई को पेश किया जाएगा. लॉन्च इवेंट Poco.co पर लाइव होगा. दोनों फोन को वैश्विक स्तर पर 9 मई को 20:00 GMT पर लॉन्च की जाएगी. हालांकि, भारत में इसके बेसिक मॉडल F5 को पेश किया जाएगा. पोको के फैन्स इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Zapper Mosquito Lamp: ईको-फ्रेंडली डिवाइस से मच्छर मरेंगे चटपट, बस करना होगा ये छोटा सा काम; जानें डिटेल्स

Tags

Share this story