Poco F5 Pro: अगले महीने बाजार में इस दिन पोको का नया फोन करेगा एंट्री, जानें डिटेल्स

 
Poco F5 Pro: अगले महीने बाजार में इस दिन पोको का नया फोन करेगा एंट्री, जानें डिटेल्स

Poco F5 Pro: अगर आपकी रेंज थोड़ी ज्यादा है और सॉलिड फोन ढूंढ रहे हैं तो आप पोको F5 स्मार्टफोन ले सकते हैं. ये फोन अगले महीने यानी मई में लॉन्च होगा. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, पोको 9 मई को अपनी F5 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये दोनों मॉडल Poco F5 और Poco F5 Pro होगें. डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट और 12GB LPDDR5 रैम और 5,160mAh की बैटरी द्वारा संचालित होगा. यह बैटरी 67W वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसकी खासियत ये है कि ये फोन बाकी फोन से भले थोड़ा महंगा है लेकिन बिना हैंग आउट जबरदस्त स्पीड के साथ चलता है.

डिस्प्ले QHD + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. साथ ही यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा. पोको एफ 5 प्रो में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है. डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट और 12GB LPDDR5 रैम और 5,160mAh की बैटरी द्वारा संचालित होगा.

WhatsApp Group Join Now

Poco F5 Pro की क्या है कीमत

जानकारी के अनुसार, Poco F5 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 422 डॉलर (लगभग 34,513 रुपये) होगी. F5 Pro की कीमत 8GB + 256GB मॉडल के लिए 537 डॉडर (लगभग 43,918 रुपये) और 12GB + 256GB मॉडल के लिए $574 (लगभग 46,944 रुपये) होगी. लॉन्चिंग डेट नजदीक आने की वजह से इसके स्पेसिफिकेशन सामने आते रहे हैं.

पोको F5 के क्या हैं फ़ीचर्स

POCO F5 को 6.67-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कैमरा के साथ दस्तक दिए जाने की उम्मीद है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen2 SoC और Adreno GPU द्वारा संचालित होगा, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Huawei Smartphone: 8GB रैम वाले स्टाइलिश फोन का Oppo से होगा सीधा सामना, जानें खूबी

Tags

Share this story