Poco M4 Pro 4G की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानें क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

 
Poco M4 Pro 4G की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानें क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Poco M4 Pro 4G को भारत में लॉन्च की आधिकारिक तारीख मिल गई है. नया Poco स्मार्टफोन 28 फरवरी को शुरू होने वाला है. याद दिला दें कि Poco ने कुछ दिन पहले ही डिवाइस का 5G वर्जन पेश किया है. Poco अब अगले हफ्ते Poco M4 Pro का 4G वेरिएंट देश में ला रही है. इस साल की सूची में शामिल होने के लिए दूसरा रीब्रैंड वर्जन है. पोको एम-सीरीज़ स्मार्टफोन व्यापक रूप से Redmi Note 11S का रिब्रांड वर्जन होने का अनुमान है. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। Poco M4 Pro 5G में LCD डिस्प्ले है. यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्रांड भारतीय बाजार में 4जी मॉडल को किस तरह पेश करता है. https://twitter.com/IndiaPOCO/status/1496402162246578176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496402162246578176%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bgr.in%2Fmobiles%2Fpoco-m4-pro-4g-india-launch-date-february-28-rebadged-redmi-note-11s-1239571%2F

Poco M4 Pro 4G संभावित स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट्स की माने तो Poco M4 Pro 4G में भी स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 11S के समान ही ऑफर होंगे. किफायती स्मार्टफोन Poco M4 Pro 4G में 6.43-इंच FHD+ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz और अधिकतम ब्राइटनेस 1,000 निट्स हो सकती है. यह MediaTek Helio G96 सिस्टम-ऑन-चिप प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकेगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11-आधारित MIUI 13 OS पर चलेगा. स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें सैमसंग के HM2 इमेज सेंसर के साथ 108-ंMP का प्राइमरी लेंस, 8-MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-MP माइक्रो सेंसर और 2-MP डीप सेंसर हो सकता है. फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है. बैकअप के लिए 33W प्रो फास्ट चार्जिंग तकनीक के समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी प्रदान हो सकती है. धूल और पानी के रेजिस्टेंस के लिए फोन को IP53 रेटिंग भी मिली है। रिपोर्ट्स का अनुमान है कि आगामी Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन 20,000 रुपये से कम की कीमत में आ सकता है. जबकि लॉन्च को देखते हुए Poco ने अपने नए स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी शेयर अभी तक नहीं की है.

यह भी पढ़ें : Vodafone-Idea ने बंद किया ये धांसू प्लान !

Tags

Share this story