POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
मंगलवार को POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया. Xiaomi के सब-ब्रांड Poco का यह लेटेस्ट मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है.
POCO M4 Pro 5G अपने पूर्ववर्ती स्मार्टफोन्स की तुलना में इम्प्रोवेमेन्ट्स हैं जिसमें एक बेहतर डिस्प्ले, बेहतर कैमरा, तेज चार्जिंग गति और बहुत कुछ शामिल है.
https://twitter.com/yabhishekhd/status/1493482256236785664
POCO M4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
POCO M4 Pro 5G येलो, पावर ब्लैक और कूल ब्लू रंगों में आता है और इसमें तीन मेमोरी विकल्प हैं - 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज , 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है. यूजर्स के लिए 22 फरवरी, 2022 से फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू है.
Poco M4 Pro 5G में 6.6" FullHD+ 90Hz LCD डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा प्रोटेक्टेड है और इसमें 16MP सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में एक पंच होल है. बैक में एक ड्युअल कैमरा जो Xiaomi Mi 11 की तरह है. हालांकि इसमें केवल दो कैमरे हैं - एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर.
Poco M4 Pro 5G में डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर है और यह आउट ऑफ दा बॉक्स Android 11-आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्सटम पर चलताहै. यह 3GB तक वर्चुअल रैम एक्सपैंड करने को सपोर्ट करता है और माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने का विकल्प भी है.
Poco M4 Pro 5G के मुख्य आकर्षक फीचर्स में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, 3.5 mm हेड फोन्स जैक, स्टीरियो स्पीकर, USB-C पोर्ट और 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी शामिल है, जो एक घंटे के भीतर जीरो से 100% तक चार्ज होने में सक्षम है.