POCO M4 Pro Review: बजट रेंज में शानदार कैमरा और जबरदस्त पर्फोर्मेंस

 
POCO M4 Pro Review: बजट रेंज में शानदार कैमरा और जबरदस्त पर्फोर्मेंस

POCO M4 Pro Review: कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन M4 Pro लॉन्च किया है जो बजट रेंज में काफी अच्छे फीचर्स ऑफर करता है. अगर आप बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए Poco M4 Pro का रिव्यू लेकर आए हैं जिसमें हम आपको इस फोन के डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और पर्फोर्मेंस के बारे में सबकुछ बताएंगे जिससे आप यह फैसला कर पाएंगे कि आपको ये फोन लेना चाहिए या फिर नहीं. आइए जानते हैं डिटेल रिव्यू..

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Poco M4 Pro का डिजाइन काफी प्रीमियम और ट्रेंडी है आपको ये फोन पहली नजर में ही पसंद आ जाएगा. कंपनी ने इस कैमरा मोडयूल को काफी स्पेशल डिजाइन दिया है जो प्रीमियम फिलिंग देता है. फोन के बैक पैनल की बात करें तो थोड़ा स्लीपर जरूर है इसलिए फोन को कवर के साथ इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा. फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन्स दिए गए हैं जबकि, लेफ्ट साइड में एक सिम ट्रे मिलती है. ओवरओल फोन का डिजाइन काफी बढिया है.

WhatsApp Group Join Now

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.6-इंच FHD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले के कलर्स काफी बढिया है जिसकी वजह से आपको वीडियो देखने में भी काफी मजा आएगा. फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा मिलता है गेम्स में ग्राफिक्स काफी बढिया दिखते हैं साथ ही स्क्रीन के कलर्स भी काफी ब्राइट है 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जो औसत है अगर ज्यादा मिलता तो ओर भी बेहतर होता. डिस्प्ले पर प्रॉटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो एक अच्छी चीज है. हमारे हिसाब से इस रेंज में डिस्प्ले क्वालिटी काफी बढिया है.

पर्फोर्मेंस

पर्फोर्मेंस की बात करें तो Poco M4 Pro में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढा भी सकते हैं. हमें फोन में हैंग कोई इस्यू नहीं दिखा साथ ही मल्टीटास्किंग भी काफी अच्छे से होती है. हमने फोन में कई सारे ऐप्स को एकसाथ भी इस्तेमाल किया तब भी हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. हमने फोन को काफी समय तक इस्तेमाल भी किया तब भी हमें हीट या हैंग की कोई दिक्कत नहीं हुई. फोन चलते में काफी स्मूथ और फास्ट है ओवरओल हमें फोन का पर्फोर्मेंस काफी अच्छा लगा.

हमने फोन में काफी समय तक गेमिंग भी की थी तो उसमें काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिला. हमने इसमें कई सारे हैवी गेम्स भी प्ले किए वो भी काफी अच्छे चल रहे थे. ग्राफिक्स काफी अच्छे मिल जाते हैं और फोन ज्यादा हीट भी नहीं होता है. फोन के साथ हमारा गेमिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. इस बजट के हिसाब से ये गेमिंग एक्सपीरियंस काफी बढिया है.

Poco M4 Pro स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 दिया गया है जो MIUI 13 पर चलता है इसमें कई सारे काम के ऐप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं अगर आप किसी ऐप को डिलीट करना चाहते हैं वो भी आप कर सकते हैं. फो़न का यूआई काफी स्मूद और फास्ट है जो आपके एक्सपीरियंस को ओर बेहतर बना देंगे. फोन में दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज और फास्ट है जिससे आप तुरंत फोन को अनलॉक कर सकते हैं.

कैमरा

Poco M4 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस मिलता है फोन की कैमरा क्वालिटी काफी बढिया है दिन में ली गई फोटो में स्क्रिप्ट लाइट और काफी कलरफुल फोटोज मिलते हैं जिससे आप अच्छी क्वालिटी की फोटोज क्लिक कर सकते हैं. रात के समय में कैमरा काफी अच्छा काम करता है कलर्स काफी अच्छे मिलते हैं और फोटोज भी डीटेल्स मिलती है. फोन का मैक्रो सेंसर भी काफी बढिया है जो शानदार पिक्चर क्लिक करता है. फोन में फोटोग्राफी के लिए कई सारे मोड्स दिए गए हैं जिनसे अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते हैं कैमरा के मामले इस फोन काफी अच्छा पर्फोर्मेंस किया है.

फोन में 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है जो दिन में काफी अच्छी फोटोज क्लिक करता है. आप रोशनी में अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं लेकिन लो-लाइट में ज्यादा अच्छी सेल्फी नहीं मिलती है फिर भी ओवरओल काफी बढिया है.

बैटरी

बैटरी की बात करें तो Poco M4 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इस फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 61 से 70 मिनट तक का टाइम लगता है. आप अगर हैवी यूजर है तब भी इसकी बैटरी एक दिन तक आराम से चल जाएगी. वहीं, अगर आप औसत यूजर है तो ये बैटरी एक दिन से ज्यादा ही चलेगी. ओवरओल बैटरी पर्फोर्मेंस काफी बढिया है.

हमारा निर्णय

कीमत की बात करें तो यह फोन कुल तीन वेरिएंट में आता है इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. इस फोन का डिजाइन, पर्फोर्मेंस, डिस्प्ले और कैमरा काफी अच्छा है इस बजट के हिसाब से ये फोन फुली लोडेड है अगर आप इस सेगमेंट में अच्छा फोन देख रहे हैं तो Poco M4 Pro आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है.

यह भी पढें: BoAt ने YoY सेल्स ग्रोथ के साथ Wearables मार्किट में इस तरह मचाई धूम

Tags

Share this story