Poco X3 GT जल्द भारत में होगा लॉन्च, बजट रेंज में मिलेंगे शानदार फीचर्स

 
Poco X3 GT जल्द भारत में होगा लॉन्च, बजट रेंज में मिलेंगे शानदार फीचर्स

पोको ग्लोबल मार्केट में जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 GT को लॉन्च कर सकता है. ऐसे इसलिए माना जा रहा है क्यूंकि हाल ही में पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को इंडोनेशिया के टेलिकॉम सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म TKDN ने सर्टिफाइ के साथ स्पॉट भी किया गया है. गौरतलब है TKDN के अलावा भी इस फोन को कई वेबसाइट्स से सर्टिफिकेशन मिल चुका है.

बतादें Poco X3 Series में Poco X3 और Poco X3 Pro के बाद अब कंपनी और ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर, शानदार बैटरी और बेहतर फीचर्स वाला POCO X3 GT ला रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का यह नया स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 10 Pro 5G का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ये खूबियां हो सकती हैं…

अगर खबर POCO X3 GT शाओमी के हालिया लॉन्च Redmi Note 10 Pro 5G का रिब्रैंडेड वर्जन होने की सही है तो रेडमी नोट 10 प्रो 5जी लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है. बतादें मिड रेंज के इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. एंड्ऱॉइड 11 ओएस और MediaTek Dimensity 1100 5G प्रोसेसर से लैस इस फोन को 6 GB और 8 GB RAM ऑप्शन के साथ ही 128 GB और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

रेडमी नोट 10 प्रो 5जी में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा है. इसके साथ ही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

क्या हो सकती है संभावित कीमत?

भारत में बजट और मिड रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन ब्रैंड Poco नए X3 GT को लॉन्च कर सकता है. फोन की शुरुआत कीमत के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह रेडमी नोट 10 प्रो 5G के प्राइसटैग के साथ आ सकता है। बतादें चीन में रेडमी नोट 10 प्रो 5G की शुरुआती कीमत 1,499 युआन (करीब 17000 रुपये) है.

ये भी पढ़ें: Poco M3 Pro 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Tags

Share this story