धांसू फीचर्स के साथ आ रहा है POCO X4 5G, मिलेगी 67W की फास्ट चार्जिंग और 108MP का दमदार कैमरा
Poco X4 5G स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही है कि ये स्मार्टफोन अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. लेकिन अब गीकबेंच की लिस्टिंग के बाद यह बात कन्फर्म हो गया है कि Poco X4 5G बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. दरअसल, हाल ही में इस फोन के इंडियन वेरिएंट को गीकबेंच पर देखा गया था और गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार इस फोन को मॉडल नंबर 2201116PL है. Poco X4 5G को गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 688 और मल्टीकोर टेस्ट में 2052 का स्कोर मिला है. आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशन..
Poco X4 5G स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो Poco X4 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. साथ ही ये डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. माना जा रहा है कि, Poco X4 5G में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस मिल सकता है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
Poco X4 5G फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर मिल सकता है साथ ही 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल सकती है. ये फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI पर चलेगा. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
यह भी पढें: Google Play स्टोर में पेमेंट मेथड कैसे ऐड और एडिट करें, जानिए आसान सा तरीका