Poco X4 Pro 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये बढ़िया फीचर्स और स्पेक्स

 
Poco X4 Pro 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये बढ़िया फीचर्स और स्पेक्स

इस साल की शुरुआत में MWC 2022 में वैश्विक बाजार में Poco X4 Pro 5G को लॉन्च करने के बाद, Poco ने आज अपने मिड-रेंजर स्मार्टफोन को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है. X4 Pro एक स्नैपड्रैगन चिपसेट, 64MP ट्रिपल कैमरा और कई अन्य हाई फीचर्स के साथ आता है.

बीते दिनों एक आधिकारिक ट्वीट में, Poco India ने घोषणा की थी कि X4 Pro 5G का लॉन्च 28 मार्च को भारत के पहले Mocap (मोशन कैप्चर) लॉन्च के माध्यम से किया जाएगा, लॉन्च 12 बजे IST हुआ.

Poco X4 Pro 5G स्पेक्स और फीचर्स

Poco X4 Pro पहले से ही वर्ल्ड मार्किट में उपलब्ध है.Poco X4 Pro 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, 360Hz का टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. यह स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

WhatsApp Group Join Now

Poco X3 प्रो के विपरीत, इस स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और पीछे 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. इसमें 16MP का सेल्फी शूटर भी है. फोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी, Android 11 पर आधारित MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 5G सपोर्ट, NFC, ड्युअल स्टीरियो स्पीकर और बहुत सारे फीचर्स शामिल है.

भारत में Poco X4 Pro 5G के अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों की जानकारी इस प्रकार हैं -

6GB + 64GB - 18,999 रुपये
6GB + 128GB - 19,999 रुपये
8GB + 128GB - 21,999 रुपये

Poco X4 Pro 5G तीन कलर ऑप्शन- लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और पोको येलो में पेश है. यह 5 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें : Reliance Jio ने पेश किया 259 रुपये का नया Prepaid प्लान Calendar Month Validity के साथ

 

 

Tags

Share this story