Poco X5 Pro: Redmi को टक्कर देने आ रहा है पोको का ये स्टाइलिश 5G फोन, जानें खासियत

 
Poco X5 Pro: Redmi को टक्कर देने आ रहा है पोको का ये स्टाइलिश 5G फोन, जानें खासियत

Poco X5 Pro: कंपनी इस फोन को जल्द ही लांच कर सकती है. भारत में पोको X5 प्रो स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है. इसमें में 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल मिलने की उम्मीद है. फोन में Redmi Note 12 स्पीड एडिशन के समान फीचर मिलेंगे.

स्मार्टफोन में Redmi Note 12 स्पीड एडिशन के समान फीचर्स के साथ आ सकते हैं, जो पिछले हफ्ते चीन में रिलीज हुआ था. यह भारत में पोको X5 प्रो के नाम से आ सकता है. पोको एक्स5 सीरीज जनवरी से फरवरी के बीच लॉन्च हो सकती है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Poco X5 Pro के क्या हैं फीचर्स

यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2400 पिक्सेल रेजोलूशन और HDR10+ सपोर्ट की पेशकश कर सकता है. कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है. पोको फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. यह 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसमें 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल हो सकता है.

Poco X5 Pro: Redmi को टक्कर देने आ रहा है पोको का ये स्टाइलिश 5G फोन, जानें खासियत
Poco X5 Pro

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 108MP का प्राइमरी सेंसर हो सकता है. मेन कैमरे को 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा जा सकता है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस बताया जा रहा है. इसे 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Shockproof Electric Bed: कंबल में लगती है सर्दी तो घर ले आइये बेड वार्मर, जानें खासियत

Tags

Share this story