Portable Charger: अगर आप ऑफिस में हैं और आपको स्मार्टफोन और लैपटॉप दोनों एक साथ चार्ज करना है तो इस छोटू चार्जर की मदद से आप चार्ज कर सकते हैं. अलग-अलग चार्जर रखने से लोगों को काफी परेशानी होती है. अब एक ऐसा चार्जर सामने आया है जिसमें एक साथ लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट चार्ज हो सकेंगे.
आजकल हर चीज स्मार्ट हो गई है तो फिर चार्जर भी स्मार्ट होना चाहिए. कहीं घूमने जाना होता है तो अलग-अलग चार्जर काफी दिक्कत पैदा करते हैं. एक से अधिक चार्जर के साथ यात्रा करने से बैटरी की बहुत सारी समस्याएं ठीक हो सकती हैं लेकिन यदि सॉकेट की संख्या सीमित है, तो यह दिक्कत वाली बात है.
Portable Charger की क्या है खासियत
इस पोर्टेबल चार्जर का नाम Zeus है, यह 270W GaN चार्जर है. जो च्यूइंग गम बॉक्स के साइज का है. आपके लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और वियरेबल गैजेट को एक साथ जल्दी चार्ज कर सकता है. इसे चार्जेजैप नाम की कंपनी ने बनाया है. कंपनी का कहना है कि चार्जर “वर्किंग ऑन दे गो” कल्चर को कंप्लीट करता है.

कंपनी का दावा है कि ये एक साथ 3 लैपटॉप को पावर दे सकते हैं. चार्जिंग में 140W USB-C पावर डिलीवरी 3.0 PPS पोर्ट, दो 100W USB-C पावर डिलीवरी 3.0 PPS पोर्ट और एक 22.5W USB-A पोर्ट शामिल हैं. इसमें 2-वे फोल्डेबल यूएस प्रोंग शामिल हैं जिन्हें 90 डिग्री या 180 डिग्री एंगल पर एडजस्ट किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 8T: स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट सपोर्ट के साथ आने वाला है ओपो का ये दमदार फोन, जानें खूबियां