Portable Hand Warmer: बर्फ की सिल्ली बन चुके हाथों को दीजिये गर्माहट! घर ले आएं हैंड वार्मर, जानें कीमत

 
Portable Hand Warmer: बर्फ की सिल्ली बन चुके हाथों को दीजिये गर्माहट! घर ले आएं हैंड वार्मर, जानें कीमत

Portable Hand Warmer: सर्दियों में जब आप बाहर से घर आते हैं तो आपके हाथ बर्फ की सिल्ली की तरफ ठंडे हो जाते हैं. ऐसे में आप अपने हाथों को इस डिवाइस से गर्म कर सकते हैं. बाजार में पोर्टेबल हैंड वार्मर आ गया है. जो चंद सेकेण्ड में हाथों को गर्म कर देगा और आपको काफी राहत मिलेगी.

ये हैंड वार्मर दिखने में बहुत क्यूट है और इसकी कीमत भी बहुत कम है. आप इसे आसानी से अमेजॉन से खरीद सकते हैं. सुबह और रात के समय तो ठंडी हवाओं के साथ ठंड बढ़ जाती है. लोग स्वेटर और जैकेट की मदद से शरीर को ठंड से तो बचा लेते हैं. लेकिन हाथ ठंडे ही रहते हैं. ग्लव्स भी पहनें तो छोटे-छोटे काम के लिए ग्लव्स को उतारना पड़ जाता है. ऐसे में ये हैंड वार्मर ही काम आएंगे. आइये जानते हैं क्या है इसकी कीमत.

WhatsApp Group Join Now

Portable Hand Warmer की क्या है कीमत

आप इसे ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 399 रूपए है. इसकी वास्तविक कीमत 899 रूपए है लेकिन 56 प्रतिशत छूट के बाद आपको ये काफी सस्ता पड़ता है. यह पोर्टेबल हैंड वॉर्मर बिल्कुल टॉय की तरह नजर आता है और यह इतना छोटा है कि इसको जेब या बैग में रखा जा सकता है.

Portable Hand Warmer: बर्फ की सिल्ली बन चुके हाथों को दीजिये गर्माहट! घर ले आएं हैंड वार्मर, जानें कीमत
Hand Warmer

टेडी बियर जैसा लगता है ये हैंड वार्मर

इस डिवाइस के बीच में टेडी बियर नजर आ रहा है, जो बिल्कुल खिलौने जैसा लगता है. इसमें बीच में लाइट भी जलती है, जो नाइट बल्ब का काम करती है. यह चुटकियों में हाथ को गर्म करने में सक्षम है. ये दिखने में जितना क्यूट है उतना ही काम भी ये अच्छा करता है.

इसमें 2400mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है. यह करीब 3.5 घंटे में फुल चार्ज होता है और 6 से 8 घंटे तक चलता है. इसमें दो मोड मिलते हैं, एक लो और दूसरा हाई. लो में यूजर को 45 से 50 डिग्री तक का टेम्परेचर मिलेगा, तो वहीं हाई स्पीड में 50 से 55 डिग्री तक का टेम्प्रेचर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Flipkart Infinix Offer: बहुत सस्ता मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला झकास फोन, ऑफर जानकार आप भी चौंक जाएंगे!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story