Portable Mini AC: अब गर्मी हो जाएगी छूमंतर! कम स्पेस में भी फिट हो जाता है ये छोटू एसी, जानें कीमत

 
Portable Mini AC: अब गर्मी हो जाएगी छूमंतर! कम स्पेस में भी फिट हो जाता है ये छोटू एसी, जानें कीमत

Portable Mini AC: उमस भरी गर्मी से राहत देने के लिए लोग घर में एसी लगवाते हैं लेकिन अगर आपका बजट कम है और कमरे में स्पेस भी कम है तो ये मिनी एसी आपके काम आने वाला है. ये एसी इतना हल्का है कि आप इसे एक जगह से दूसरी जगह आराम लेकर जा सकते हैं. ये दिखने में भी काफी अच्छा दिखता है. इसका वॉटर टैंक 500ml है. यह एक बार भरने पर 3 से 5 घंट तक काम कर सकता है. यह फैन की स्पीड पर निर्भर करता है. आप इसके टैंक में आइस ब्लॉक्स भी डाल सकते हैं.

यह कूलिंग, ह्यूमिडिफिकेशन और प्यूरिफिकेशन पर काम करता है. इसमें 3 विंग स्पीड्स दी गई हैं. इसमें 7 कलर्स के साथ नाइट लाइट दी गई है. इसे इस्तेमाल करना भी आसान है. आपको बस टैंक में पानी डालना है और बटन प्रेस करना है.

Portable Mini AC की क्या है कीमत

आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये खरीद सकते हैं. यह ऑफर Amazon पर उपलब्ध है. वैसे तो इसकी कीमत 18,738 रुपये है लेकिन इसे 74 फीसद डिस्काउंट के साथ 4,810 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें एक यूनिक टेक्नोलॉजी दी गई है जो नॉइस को कम करने का काम करती है. इसमें आप 2 टाइमिंग्स के बीच चुन सकते हैं. एक 2 घंटे और दूसरा 4 घंटे. इसमें मल्टी फंक्शन दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

अगर आप एक साथ इतना पैसा देकर इस पोर्टेबल एसी को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपको 230 रुपये हर महीने देने होंगे. 24 महीने तक आपको इस कीमत को हर महीने यह पोर्टेबल एसी मिल सकता है. ये दिखने में भी काफी अच्छा दिखता है. इसका वॉटर टैंक 500ml है. यह एक बार भरने पर 3 से 5 घंट तक काम कर सकता है. यह फैन की स्पीड पर निर्भर करता है.

इसे भी पढ़ें: LG Inverter AC: गर्मी में बिजली का बिल बचाने के लिए लगवा लें इन्वर्टर एसी, जानें क्या है ऑफर

Tags

Share this story