Portable Mini AC: चाहते हैं मनाली जैसी ठंडक तो घर में लगा लें ये सस्ता मिनी एसी, जानें कीमत

  
Portable Mini AC: चाहते हैं मनाली जैसी ठंडक तो घर में लगा लें ये सस्ता मिनी एसी, जानें कीमत

Portable Mini AC: हर किसी को गर्मी में एक ऐसा एयर कंडीशनर चाहिए जो सस्ता भी हो और टिकाऊ भी हो. कुछ ऐसा ही ऑप्शन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. हम बात कर रहे हैं पोर्टेबल मिनी एसी की जोकि चुटकियों में आपके कमरे को ठंडा कर देगा. कूलर और पंखे की यदि बात करें तो इन एप्लायंसेज से आपके घर के हर कोने में हवा मिलनी मुश्किल हो जाती है. तो ऐसे में कूलर और पंखे के बजाए ये पोर्टेबल मिनी एसी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. ये एसी भले दिखने में छोटा लगता है लेकिन दमदार होता है. अक्सर लोग महंगे प्रोडक्ट की चकाचौंध में फंस जाते हैं और फिर घर में बिजली बिल भी ज्यादा आने लगता है. ये आपके बिजली के बिल को भी बचाने में काफी हद तक मदद देगा.

जैसा इसका नाम है वैसा इसका काम है. आप इसे आसानी सड़ कहीं भी उठाकर रख सकते हैं. ये देखने में छोटा है और इसका वजन भी बाकी एसी की तुलना में काफी कम है. इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इसे खास बनाता है.

Portable Mini AC की क्या है खूबी

इसकी कीमत 500 रुपए से शुरू होकर करीब 2000 रुपए तक जाती है. ये कमाल का मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है. बाजार में इसके अलग-अलग डिजाइन और अलग शेप आते हैं. अक्सर लोग महंगे प्रोडक्ट की चकाचौंध में फंस जाते हैं और फिर घर में बिजली बिल भी ज्यादा आने लगता है. ये आपके बिजली के बिल को भी बचाने में काफी हद तक मदद देगा.

अगर आप ज्यादा ठंडक चाहते हैं तो आप ड्राई आइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मिनी एसी आइस में बहुत ही कमाल की कूलिंग देता है. जो लोग ऑफिस में काम करते हैं और ऑफिस टेबल को छोड़कर नही जा सकते उनके लिए ये मिनी एसी सबसे ज्यादा काम का है. ये देखने में छोटा है और इसका वजन भी बाकी एसी की तुलना में काफी कम है.

इसे भी पढ़ें: Music LED Bulb: सिर्फ एक बल्ब में रोशनी के साथ सुनिए मनपसंद संगीत, जानें खूबी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी