Portable Water Geyser: चूल्हे पर पानी गर्म करने की झंझट अब नहीं होगी! आ गया है बहुत सस्ता वाटर गीजर, जानें कीमत

 
Portable Water Geyser: चूल्हे पर पानी गर्म करने की झंझट अब नहीं होगी! आ गया है बहुत सस्ता वाटर गीजर, जानें कीमत

Portable Water Geyser: सर्दी के मौसम में ठंडे पानी से नहाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में आप गर्म पानी करने के लिए चूल्हे का प्रयोग करते हैं जो काफी महंगा पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे गीजर के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत भी कम और वो पानी गर्म करने में अधिक समय भी नहीं लगता है.

मार्केट में नए तरह का गीजर आ चुका है जिसकी ये खासियत है कि कम समय में पानी गर्म कर देता है. इसे आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं. मार्केट में अलग- अलग ब्रांड के हीटर मौजूद है जिसकी कीमत 3 से 4 हजार से लेकर 8 से 10 हजार रुपये तक है. आइये जानते हैं इस रेंज में कितने का गीजर मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

Portable Water Geyser की क्या है रेंज

Harman Industries Instant Water Geyser: यह पानी को पूरी तरह से गर्म करता है. इसे कैरी करना भी आसान होता है. इस वाटर गीजर की कीमत लगभग 998 रुपये है. ये 6 सेकेंड में गर्म पानी देना शुरू कर देता है. इस गीजर की रस्ट प्रूफ बॉडी दी गई है जो इसे जंग से बचाती है.

Portable Water Geyser: चूल्हे पर पानी गर्म करने की झंझट अब नहीं होगी! आ गया है बहुत सस्ता वाटर गीजर, जानें कीमत
Sukheeja Instant Portable Water Geyser

Sukheeja Instant Portable Water Geyser: पोर्टेबल वाटर गीजर का इस्तेमाल आप किचन या वाशरूम में कर सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी लगभग कीमत 999 रुपये है. सुखीजा का यह 1 लीटर साइज का पोर्टेबल वॉटर हीटर है. इस गीजर में आपको ऑटो कट ऑफ फंक्शन मिलता है.

OBBO Portable Water Geyser: यह गीजर पानी को 50 से 65 डिग्री सेंटीग्रेड तक गर्म करता है. अगर पानी ज्यादा गर्म हो जाता है तो यह अपने आप बंद हो जाता है. इस वाटर गीजर की कीमत लगभग 990 रुपए है. OBBO का गीजर ग्रे रंग के छोटे आकार का इंस्टेंट वॉटर हीटर है.

इसे भी पढ़ें: Inverter Bulb: अब लाइट जाने की नो टेंशन! बहुत सस्ते में मिल रहा LED बल्ब, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story