108MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल Samsung Galaxy S22 Ultra 5G, जानिए डिटेल्स

 
108MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल Samsung Galaxy S22 Ultra 5G, जानिए डिटेल्स

Samsung ने आज मेगा इवेंट ( Unpacked Event 2022 ) के दौरान Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस सीरीज में तीन प्रीमियम स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S22 5G, Galaxy S22+ 5G और Galaxy S22 Ultra 5G को लॉन्च कर दिया है. आज हम आपको Galaxy S22 Ultra के बारे में डिटेल्स में बताएंगे, आइए जानते हैं.

Galaxy S22 Ultra डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy S22 Ultra 5G में 6.8-इंच की QHD+ Edge डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज्योलूशन ( 3200×1440 पिक्सल ) है ये डिस्प्ले डायनामिक एमोलेड 2x सपोर्ट के साथ आता है साथ ही ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ और 240Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. Galaxy S22 Ultra में फ्रंट कैमरा के लिए पंच-होल कटाआउट और एक अल्ट्रा सोनीक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Galaxy S22 Ultra कैमरा

108MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल Samsung Galaxy S22 Ultra 5G, जानिए डिटेल्स

Samsung Galaxy S22 Ultra 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो अपर्चर f/1.8, डुअल पिक्स ऑटोफोकस और OIS के साथ आता है. साथ ही फोन में 12MP का अल्ट्रावाइड लैंस और 10MP के दो टेलिफोटो लैंस दिए गए हैं. वहीं, फोन में सेल्फी के लिए 40MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Galaxy S22 Ultra पावर

प्रोसेसर की बात करें तो Samsung Galaxy S22 Ultra में अलग-अलग मार्केट के हिसाब से क्वालकॉम Snapdragon 8 जेन 1 और Exynos 2200 चिपसेट दिया गया है. कंपनी ने Galaxy S22 Ultra को कुल चार वेरिएंट- 8GB+128GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 12GB+1TB के साथ आता है. ये पावरफुल फोन Android 12 पर चलता है.

Galaxy S22 Ultra S-Pen और बैटरी

Galaxy S22 Ultra में कंपनी ने S-Pen का सपोर्ट दिया है इस एस पेन में Air Actions दिया गया है जिससे पेन को सिर्फ हवा में हिलाकर ही किसी फाइल या मैन्यू को आगे-पीछे किया जा सकता है साथ ही इस S-Pen में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस डूडल, ईजी स्लाइड प्रेजेंटेशन और स्मार्ट सलेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बैटरी की बात करें तो Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Galaxy S22 Ultra कीमत

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy S22 Ultra 5G स्मार्टफोन कुल चार वेरिएंट- 8GB+128GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 12GB+1TB में आता है. इस फोन की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर ( लगभग 89,700 रुपये ) है और इसकी बिक्री 25 फरवरी से शुरू होगी.

यह भी पढें: Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ 5G हुए लॉन्च, दमदार फीचर्स से है लैस, जानिए खूबियां

Tags

Share this story