Premium Realme 10: क्लैश ब्लैक कलर में लांच होगा ये प्रीमियम फोन, जानें क्या हैं फीचर्स
Premium Realme 10: रियलमी ने इस जबरदस्त स्मार्टफोन के लांच होने के संकेत दिए हैं. हाल ही में Realme 10 को क्लैश व्हाइट कलर में आने के लिए टीज किया गया था. अब कंपनी ने इसके रश ब्लैक कलर को भी टीज कर दिया है.
कंपनी ने एक टीजर इमेज भी पोस्ट की है, जो नए कलर ऑप्शन के साथ फोन के रियर पैनल की एक झलक दिखाती है, जिसमें देखा जा सकता है कि फोन एक डुअल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है.
Premium Realme 10 के क्या हैं फीचर्स
कंपनी ने अब इसके नए कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है, जो देखने में बेहद प्रीमियम है. यह स्मार्टफोन रश ब्लैक कलर में भी आएगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि यह हैंडसेट 9 नवंबर को लॉन्च होगा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी G99 चिपसेट और सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा.
इसमें 8GB की ऑनबोर्ड रैम और 8GB तक की डायनेमिक रैम मिलती है। यानी फोन में कुल 16GB रैम मिलेगी. Realme 10 4G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. सेल्फी कैमरे को रखने के लिए डिस्प्ले को ऊपरी बाएं कोने में एक पंच-होल स्लॉट मिलता है.
कब लांच होगा ये धांसू स्मार्टफोन
Realme 10 4G को 9 नवंबर को सुबह 11:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले रियलमी इंडोनेशिया साइट पर भी लिस्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: iPhone 11 Offer: दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा बेहतरीन ऑफर, आईफोन अब होगा आपकी जेब में, जानें पूरी डिटेल्स
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट