Premium Smartwatch: पूरे 500 रुपए डिस्काउंट के साथ मिल रही गिजमोर की हेल्थ वॉच, जानें फ़ीचर्स

Premium Smartwatch: बाजार में सस्ती स्मार्टवॉच की डिमांड ज्यादा है. बाजार में तमाम स्मार्टवॉच महंगे रेट पर बिक रही हैं. ऐसे में अगर आप स्टाइलिश लुक वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो गिजमोर की वाच खरीद सकते हैं. इसमें आपको हेल्थ मॉनिटर से लेकर स्लीप ट्रैक तक काफी फ़ीचर्स मिलेंगे. इसकी बैटरी लाइफ 15 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एमोलेड डिस्प्ले दिया है जो अंधेरे में भी बढ़िया दिखाई देती है. इसे बरगंडी, ब्लैक और ब्लू में पेश किया गया है.
अगर आप शॉर्टकट वाली स्मार्टवॉच चाहते हैं तो ये वाच आपको कई ऑप्शन देती है जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट सेटिंग्स में एक्सेस कर सकते हैं. स्मार्टवॉच की बॉडी एलिगेंट प्रीमियम मैटेलिक बॉडी है जो वाटर प्रूफ है. इसमें कहीं भी पानी जाने से ये जल्दी खराब नही होती है. मैराथन बैटरी के साथ स्मार्टवॉच काफी बढ़िया बैकअप देती है.
Premium Smartwatch की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आपको गिजमोर की ये स्मार्टवॉच बहुत सस्ते में मिल जाएगी. इसकी असल कीमत 1999 रुपए है. इसे इंट्रोडक्टरी प्राइज के रूप में 1499 रुपए है. इतने कम रेट में आपको स्मार्टवॉच दूसरी नही मिलेगी. बजट रेंज में ये वॉच एक फायदा का सौदा साबित होगी. 2000 रुपए से ऊपर रेट की स्मार्टवॉच भी आती हैं लेकिन फीचर लगभग सेम होते हैं.
आजकल स्मार्टवॉच पहनने का ट्रेंड चल रहा है. इसके तमाम फायदे हैं जैसे स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद ये आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है. साथ ही ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट बीट तक मॉनिटर होने में सक्षम है, साथ ही ब्लुटूथ कालिंग का भी फीएचर दिया गया है. अक्सर लोग बाजार से महंगी स्मार्टवॉच खरीद लेते हैं जो कम फ़ीचर वाली होती है. गिजमोर में तमाम खूबी है जिसे आजकल लोग ढूंढ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Jio Tag: जियो की ब्लुटूथ डिवाइस लॉन्च होने से Apple को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और ऑफर्स