लांच होने से पहले बाजार में बवाल मचा रहा 15,000 रुपए वाला ये Laptop, तुरंत करें प्री बुकिंग

 
लांच होने से पहले बाजार में बवाल मचा रहा 15,000 रुपए वाला ये Laptop, तुरंत करें प्री बुकिंग

अगर आप कोई सस्ता और अच्छा लैपटॉप लेने की तलाश में घूम रहे हैं तो फिर समझ लीजिए आपकी ये तलाश अब हो गई है क्योंकि लांच होने से पहले ही बाजार में प्राइम बुक लैपी बवाल मचा रहा है. यह लैपी खूबसूरत होने के साथ ही बेहत कम प्राइस में आपको मिल रहा है जिसके लिए एडवांस में प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है, तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस लैपटॉप में आपको क्या फीचर मिल रहे हैं...

दरअसल, हम आपसे जिस लैपी के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Prime Book Laptop है, जिसे सस्ते प्राइस में आईआईटी के स्टूडेंट्स ने तैयार किया है, जो कि वजन में भी काफी हल्का है. वहीं अगर लैपी के स्पेशीफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 4G सिम कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे आप 24 घंटे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

लैपी में मिल रहे ये फीचर्स

इसके अलावा लैपटॉप में आपको मीडियाटेक प्रोसेसर भी दिया जा रहा है, जिससे लैपी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा. साथ ही लैपटॉप को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए इसमें प्राइम ओएस दिया जा रहा है. इस लैपटॉप में यूजर्स को एक एंड्रॉयड आधारित इंटरफ़ेस मिल रहा है.

इस लैपटॉप में आपको की मैपिंग की सुविधा भी मिल रही है. साथ ही इसमें आपको टचपैड मैपिंग भी ऑफर की जाएगी जिससे आप टचपैड से ही कुछ स्पेसिफिक कंट्रोल हासिल कर पाएंगे. वहीं कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप आपको 15,000 की रेंज में मिल रहा है जिसके लिए कंपनी ने प्री बुकिंग शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: 50MP कैमरे के साथ वनप्लस पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story