Primebook Laptop: Holi के दो दिन बाद लॉन्च होगा ये जबरदस्त लैपटॉप, जानें लॉन्चिंग डेट
Primebook Laptop: प्राइमबुक नाम का 4G लैपटॉप भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है. फ्लिपकार्ट के माध्यम से इस लैपटॉप को एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जाएगा. रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में भी प्राइमबुक 4जी एक एंड्रॉइड लैपटॉप को प्रदर्शित किया जा चुका है.प्राइमबुक 4जी को भारत में 11 मार्च 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पुष्टी कंपनी ने कर दी है. ये लैपटॉप एंड्रॉइड 11 पर आधारित है और इसमें ब्रांड का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें मीडियाटेक एमटी8788 प्रोसेसर है, जिसे 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
इसके अलावा 10,000 से अधिक एंड्रॉइस ऐप्स हैं. इसमें आप एक बार में एकसाथ कई विंडोज को ओपन कर सकते हैं. लाइट वेट का ये लैपटॉप वायरलेस सिम कार्ड के साथ है. इसका मतलब ये है कि आप इससे इंटरनेट को कनेक्ट कर सकते हैं.
Primebook Laptop की क्या है कीमत
इसकी कीमत 16,990 रुपये हो सकती है. इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये है. इस तरह से ग्राहक फ्लिपकार्ट के जरिए 15 हजार रुपये से कम कीमत में नया लैपटॉप खरीद सकेंगे. आप चाहें तो 24 महीने तक नो कॉस्ट EMI पर भी प्राइमबुक 4जी लैपटॉप को खरीद सकते हैं.
ये लैपटॉप एंड्रॉइड 11 पर आधारित है और इसमें ब्रांड का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें मीडियाटेक एमटी8788 प्रोसेसर है, जिसे 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. आप चाहें तो इसमें 200GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. इस लैपटॉप में 200 से अधिक एजुकेशनल ऐप्स मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें: OPPO Holi Sale: कलर OS के साथ ओपो के इस फोन पर लीजिये बंपर डिस्काउंट, जानिए ऑफर