Promate Acme-PD20: दमदार 10000mAh बैटरी वाला पॉवर बैंक भारत में लॉन्च, जानिए खासियत
Promate Acme-PD20: अक्सर ट्रैवलिंग करते वक्त स्मार्टफोन डिस्चार्ज हो जाता है ऐसे में आप प्रोमेट पावर बैंक खरीद सकते हैं. फ़ास्ट चार्जिंग के लिए पावर बैंक में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है जिसकी मदद से ये तुरंत चार्ज करने में सक्षम है. आप प्रोमेट पावर बैंक को ईकॉमर्स ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के माध्यम से खरीद सकते हैं. प्रोमेट एकमे-पीडी20 के साथ दो साल की वारंटी दी जा रही है. ये क्वॉलकॉम QC 3.0 चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है. प्रोमेट कंपनी ताइवान की है वहां की क्वालिटी काफी अच्छी होती है और ये पॉवरबैंक बैकअप देने में जबरदस्त है. साइज की बात करें तो ये काफी पतला और स्लिम है जिसे आप आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं.
ऑफिस इस्तेमाल में मोबाइल का यूज करते हैं तो आपके लिए ये पावर बैंक बहुत काम का डिवाइस है. ये डिवाइस दो कलर में आता है जिसमें ब्लैक और ब्लू कलर शामिल है. साइज में पावर बैंक 5.8cmx7.9cm की लम्बाई-चौड़ाई के साथ आता है. पावर बैंक में USB टाइप बी और सी सपोर्ट के साथ आता है.
Promate Acme-PD20 की क्या है कीमत
प्रोमेट के इस पॉवर बैंक की कीमत 3,199 रुपये है. दावा है कि इसकी ग्रिपिंग और बेस्ट क्वालिटी आपको धोखा नहीं देगी. ये 20W पीडी और 22.5W QC 3.0 पोर्ट के साथ स्पीड से फोन को चार्ज करने में सक्षम है. पावर बैंक में बैटरी लिथियम आयन मिलती है जो लॉन्ग टाइम चलने में बेस्ट है.
गर्मियों में ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग की दिक्कत नहीं होती है. इसमें ऐसी टेक्नोलॉजी दी है जो गर्मियों में भी परेशान नहीं करती है. बाजार में तमाम ऐसे पावर बैंक हैं जो जल्दी गर्म हो जाते हैं और महंगे भी होते हैं. ऐसे में आप सिर्फ प्रोमेट का पावर बैंक खरीदें. जल्दबाजी में लोग घर से मोबाइल चार्ज करना भूल जाते हैं और ऐसे में अगर आपके बैग में पावर बैंक है तो आपकी समस्या हल हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord N30: स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतरा वनप्लस का धांसू फोन, जानिए कीमत