Promotional Calls: तंग आ गए हैं कंपनियों की प्रमोशन कॉल से तो उठाइये ये कदम! जानें कौन सी है नई सर्विस

 
Promotional Calls: तंग आ गए हैं कंपनियों की प्रमोशन कॉल से तो उठाइये ये कदम! जानें कौन सी है नई सर्विस

Promotional Calls: TRAI ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को एक मेंडेट जारी किया था कि उन्हें यूजर्स को DND सर्विस देनी होगी. इस सर्विस को एक्टिवेट करने से आपके पास कोई भी प्रमोशनल कॉल्स नहीं आएंगी. अगर आप भी बार-बार प्रमोशनल कम्पनियों के फोन कॉल से परेशान हैं तो आप DND सर्विस अपना सकते हैं.

अगर आप बेकार की कॉल्स से परेशान हो चुके हैं तो इस तरह से सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं. ये सर्विस लेने से सारे बेकार नंबर्स ब्लॉक हो जाएंगी. आप एक बार फोन कट कर सकते हैं लेकिन ये लोग बार-बार कॉल करके आपको परेशान कर देते हैं. आइये जानते हैं कैसे ये सर्विस ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कैसे बंद की जा सकती है Promotional Calls

आप SMS के जरिये भी ये सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं. सबसे पहले आपको फोन की Messaging ऐप में जाना होगा. इसके बाद एक मैसेज टाइप करना होगा. इसमें आपकोे START 0 लिखना होगा. इस मैसेज को आपको 1909 पर भेजना होगा. अगर आप बेकार की टेलिमार्केटर्स कॉल्स, प्रमोटर्स और एडवर्टाइजमेंट की कॉल्स से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए ये सर्विस बहुत जरुरी है. ट्राई ने सभी टेलीकॉम नेटवर्क यूजर्स के लिए इसे आसान बना दिया है.

Promotional Calls: तंग आ गए हैं कंपनियों की प्रमोशन कॉल से तो उठाइये ये कदम! जानें कौन सी है नई सर्विस
promotional calls

आप एक बार फोट कट सकते हैं लेकिन ये लोग बार-बार कॉल करके आपको परेशान कर देते हैं. TRAI ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को एक मेंडेट जारी किया था कि उन्हें यूजर्स को DND सर्विस देनी होगी. कॉल के जरिये भी आप ये सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं. 1909 डायल करें. इसके बाद आपको DND सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए इंस्ट्रक्शन फॉलो करने होंगे. इस तरह आप प्रमोशन कॉल्स को बंद कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Electric Heat Bulb: कमरे को गर्म करने के लिए आ गया है बहुत सस्ता बल्ब, सर्दी अब हो जाएगी रफूचक्कर! जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story