pTron Basspods: ये सस्ते ईयरबड्स देंगे क्रिस्टल क्लियर ऑडियो! आउटडोर में मिलेगा बेहतरीन साउंड, जानें कीमत

  
pTron Basspods: ये सस्ते ईयरबड्स देंगे क्रिस्टल क्लियर ऑडियो! आउटडोर में मिलेगा बेहतरीन साउंड, जानें कीमत

pTron Basspods: भागती-दौड़ती ज़िन्दगी में अगर आप ट्रैवलिंग ज्यादा करते हैं तो आप ये ईयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, Ptron ने हालही में बेसपोडस एंकर लॉन्च किया है. ये ईयरबड्स आपको 50 घंटे का बैट्री बैकअप देते हैं. स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए इसमें आपको 5.3 ब्लूटूथ दिया गया है. फोन से जल्दी कनेक्ट करने के लिए ईयरबड्स में फ़ास्ट पेयरिंग दी गई है. बाजार में कई सारे ईयरबड्स मौजूद हैं जो कम बैकअप देते हैं. ये ईयरबड्स नॉइस कैंसलेशन के साथ आते हैं. इसके एम्बियंट साउंड को 30 dB तक कम करने का दावा है. ईयरबड्स वाटरप्रूफ हैं जो इसे सेफ रखता है.

ईयरबड्स को आप घर या ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ट्रू टॉक ENC का सपोर्ट है. कॉल में बात करने के लिए इसमें 4 माइक्रोफोन दिए गए हैं. इन सब तमाम फीचर्स के साथ आपको साउंड क्वालिटी में कोई समस्या नहीं होगी. ptron ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आता है. मिडनाइट ब्लैक, नीओन ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

pTron Basspods की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर pTron ईयरबड्स को 899 रूपए में खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत 1,199 रूपए है. इसमें आपको गूगल असिस्टेंट और ऐपल सीरी का भी सपोर्ट है. इसकी बिक्री 1 साल की वारंटी के साथ हो रही है. मिडनाइट ब्लैक, नीओन ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है. ईयरबड्स को आप घर या ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ट्रू टॉक ENC का सपोर्ट है.

स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए इसमें आपको 5.3 ब्लूटूथ दिया गया है. इन सब तमाम फीचर्स के साथ आपको साउंड क्वालिटी में कोई समस्या नहीं होगी. ptron ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आता है. फोन से जल्दी कनेक्ट करने के लिए ईयरबड्स में फ़ास्ट पेयरिंग दी गई है. बाजार में कई सारे ईयरबड्स मौजूद हैं जो कम बैकअप देते हैं. ये ईयरबड्स नॉइस कैंसलेशन के साथ आते हैं.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel 7a: गूगल का नया फ्लैगशिप फोन इस दिन हो सकता है पेश, जानें क्या है लॉन्च डेट

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी