भारत में जल्द वापसी कर सकता है Pubg, ऑफिसियल टीज़र हुआ लॉन्च
PUBG मोबाइल इंडिया के लॉन्चिंग की खबर एक बार फिर सुर्खियों में है. एक रिपोर्ट के अनुसार PUBG Mobile को जल्द ही भारत में दोबार से लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार गेम का का नाम PUBG Mobile नहीं होगा, बल्कि इसे भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.
बतादें पबजी मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में यूट्यूब में अपने नए गेम का टीजर लॉन्च किया है. टीजर के साथ लिखा गया है कि भारत में बिल्कुल नया पबजी गेम लॉन्च होने वाला है. यह गेम जल्द ही आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस टीजर के आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही भारत में पबजी मोबाइल लॉन्च होगा.
सिर्फ कम्प्यूटर में खेल सकते हैं गेम
पबजी के दीवाने अभी भी कम्यूटर में कानूनी तरीके से गेमिंग का मजा ले सकते हैं. भारत सरकार ने पिछले साल पबजी मोबाइल को देश में बैन कर दिया था. इसके बाद क्रॉफ्टन कंपनी ने पबजी लाइट की सेवाएं बंद कर दी हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पबजी का नया गेम लॉन्च हो सकता है.
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में कंपनी ने ऑफिस भी खोला है, जिसमें कर्मचारियों को काम पर रखना भी शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में Truecaller और Twitter के माध्यम से जाने अस्पताल और बेड़ की स्थिति, नया फीचर शुरू