नए नियमों के साथ अगले माह जून में वापस भारत लौट सकता है PUBG, जानें बदलाव

 
नए नियमों के साथ अगले माह जून में वापस भारत लौट सकता है PUBG, जानें बदलाव

भारत में रहने वाले PUBG के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. क्रॉफ्टन कंपनी ने भारत में अपने नए गेम का ऐलान कर दिया है. भारत में अब इस गेम को नए नाम Battlegrounds Mobile India से लाया जा रहा है. लंबे अरसे के बाद यह गेम भारत में वापसी करने जा रहा है. हालांकि कंपनी ने अभी तक गेम के लॉन्च होने की आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि इसका APK जून से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.

प्री रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलेंगें सभी नोटिफिकेशन

Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन कराने पर गेम से जुड़े सारी नोटिफिकेशंस आपको मिलती रहेंगी. प्री-रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर्स को टाइम टू टाइम गेम की अपडेट्स मिलेंगी. Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से यह गेम डाउनलोड किया जा सकेगा.

WhatsApp Group Join Now

तीन घंटे होगी गेम खेलने की लिमिट

वहीं जानकारी के मुताबिक, इस मल्टीप्लेयर गेम को 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स ही खेल पाएंगे. इसके अलावा गेम को लगातार 3 घंटे ही खेला जा सकेगा. इतना ही नहीं, इसमें अधिकतम 7000 रुपये की इन-ऐप खरीदारी हो पाएगी. बता दें कि पबजी मोबाइल में इस तरह की कोई लिमिट नहीं थी. बच्चे कई-कई घंटो तक लगातार वह गेम खेलते थे. साथ ही ऐसे कई मामले सामने आए थे जब बच्चों ने गेम पर लाखों रुपये खर्च कर दिए थे.

ये भी पढ़ें: Reliance Jio ने वर्क फ्रॉम होम के लिए निकाले तीन आकर्षक प्लान, जानें कीमत

Tags

Share this story