Qubo Dashcam Pro : अगर गाड़ी में लगा डाला ये दमदार गैजेट तो पुलिस में नहीं काट सकेगी आपका चलान, जानें इस अनोखे गैजेट के बारे में

Qubo Dashcam Pro : मेक इन इंडिया स्कीम के तहत भारत में नई-नई टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स सामने आ रहे हैं. इससे साबित होता है भारत कितना तेजी से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. ऐसे में रोड ड्राइविंग के आए एक स्मार्ट गैजेट सभी का ध्यान आकर्षित किया. इसका नाम है Qubo Dashcam Pro , इस शानदार और अनोखे गैजेट के बारे में बात करें उससे पहले आपको बता दें कि यह आखिर एक dashcam होता क्या है.
एक डैशबोर्ड कैमरा या बस डैशकैम, जिसे कार डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, ड्राइविंग रिकॉर्डर, या इवेंट डेटा रिकॉर्डर के रूप में भी जाना जाता है, एक ऑनबोर्ड कैमरा है जो लगातार वाहन के फ्रंट विंडस्क्रीन और कभी-कभी पीछे या किसी रेस में अन्य खिड़कियों के माध्यम से दृश्य को रिकॉर्ड करता है.
Dashcam Pro इंडियन रोड्स के लिए डिज़ाइन किया गया एक स्पेशल डैशबोर्ड कैमरा है. ये Pro App connected होकर आपको रिकॉर्डिंग से लेकर ट्रिप लॉग्स मेन्टेन करने की सुविधा देता है.
Qubo Dashcam Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सबसे पहले बात वीडियो रिकॉर्डिंग की करें तो इसमें आपको तीन मोड्स मिलते हैं. इमरजेंसी इवेंट रिकॉर्डिंग, रिकॉर्डिंग ओंन डिमांड और 24x7 कन्टीन्यूयस रिकॉर्डिंग. इसमें सुपीरियर वीडियो क्वालिटी है जो 1080 P फुल एचडी रिकॉर्डिंग की सुविधा देती है. ध्यान रहे कि इस गैजेट को यूज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Pro App इनस्टॉल करना और ऐप को उस समय एक्टिव रखना होगा जब इस डैशबोर्ड कैमरा को यूज करने वाले हों.
इसके साथ ही इसमें वाइड डयनमिक रेंज, वाइड एंगल व्यू और लो लाइट परफॉरमेंस जैसे सॉलिड फीचर्स भी दिए गए हैं. बात करें इस डिवाइस की कीमत की तो इसकी ओरिजिनल कीमत 5,090 बैठती है जबकि स्पेशल प्री-लॉन्च ऑफर के तहत इसे आप मात्र 3,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Realme Smart TV X Full HD इंडियन मार्किट में ले चुका है एंट्री, इन अमेजिंग फीचर्स और स्पेक्स से पैक्ड, कीमत भी लाजवाब