Radio Walkie Talkie: स्मार्टफोन में हर महीने रिचार्ज का झंझट होता है. अगर आपको पर्सनल लोकल 6 किलोमीटर की रेंज में फ्री बात करना है तो ये वॉकी टॉकी आपके काम का है. इस डिवाइस की मदद से आप किसी से भी बिना रिचार्ज करवाए बातचीत कर सकते हैं और आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी. इस पर आपको अनलिमिटेड कॉल का ऑप्शन तो मिलता ही है. साथ ही आपको कोई ज्यादा पैसे नहीं देने होते हैं. इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी रेंज 6 किलोमीटर की मिलती है. यानी आप 6 किलोमीटर की रेंज के बीच आसानी से बातचीत कर सकते हैं और आपको कुछ करने की भी जरूरत नहीं है.
इसके साथ ही आपको बातचीत करने की सुविधा बिल्कुल फ्री में दी जाती है. इसमें Solid Shell, Anti Wear ऑफर दिया जाता है. इसमें साउंड क्वालिटी भी काफी बेहतर मिलती है. Car, Biking के दौरान भी इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है.
Radio Walkie Talkie की क्या है कीमत
इस डिवाइस की MRP 5,999 रुपए है और आप इसे 35% डिस्काउंट के बाद 3,899 रुपए में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस का पूरा नाम BAOFENG BF-888s UHF High Power Intelligent है. इसकी रेंज 6 किलोमीटर की मिलती है.यानी आप 6 किलोमीटर की रेंज के बीच आसानी से बातचीत कर सकते हैं.

अक्सर लोग एक ही गली में रहते हैं याद दुकान के पास गोदाम होता है तो लोग बार-बार कुछ न कुछ पूछने के लिए फोन करते हैं. ऐसे में ये डिवाइस फ्री में बात करवाएगी. इसमें ना कोई रिचार्ज की झंझट और ना ही सिम की झंझट होगी.
इसे भी पढ़ें: Fitshot Aster: ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ आ गई 7 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच, जानें खासियत