'बल्ब' वाले हीटर की तेजी से बढ़ रही डिमांड! ग्राहक खरीदने के लिए हाथ धोकर पड़े हैं पीछे, जानें खासियत

 
'बल्ब' वाले हीटर की तेजी से बढ़ रही डिमांड! ग्राहक खरीदने के लिए हाथ धोकर पड़े हैं पीछे, जानें खासियत

Murphy Infrared Heat Therapy Lamp: दिसंबर के इस महीने से ही अच्छी खासी सर्दी पड़ने लगेगी इसलिए अगर आप हीटर लेने का प्लान कर रहे हैं जो कि हल्का और सस्ता भी हो तो फिर ये लैंप और बल्ब वाला हीटर आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा, क्योंकि इसे आप अपने ऑफिस से लेकर कमरे तक या फिर अगर आप पढ़ाई करते हैं तो भी आप इसे अपनी टेबल पर लगाकर मस्त पढ़ाई कर सकते हैं, तो आइए चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों इस हीटर की मार्केट में तेजी से डिमांड बढ़ रही है...

इस हीटर का नाम Murphy Infrared Heat Therapy Lamp है, जो कि अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. माना जा रहा है कि आमतौर पर होने वाले हीटर से यह बिल्कुल भी अलग है. साथ ही इसकी डिजाइन भी एकदम लैंप जैसी है जो कि दिखने में बेहद आकर्षक है और इसके प्राइस भी केवल 1,195 रुपये है जिसके कारण ग्राहक इस लैंप के पीछे हाथ धोकर पीछे पड़े हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये है Murphy Infrared Heat Therapy Lamp की खासियत

मर्फी इन्फ्रारेड हीट थेरेपी लैंप एक खास तरह के इंफ्रारेड बल्ब से लैस है जो कि अच्छी हीट जेनरेट करता है, ये इंफ्रारेड तकनीक पर काम करता है और इसी वजह से ये नॉर्मल हीटर से काफी अलग है. इसमें 150W का इंफ्रारेड बल्ब लगाया गया है, जिससे आपको किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. साथ ही इसमें ऑऩ और ऑफ करने के लिए एक अलग सा बल्ब लगाया गया है.

इन लोगों के लिए बड़े काम का है हीटर

इस हीटर को खास तौर पर ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो कि सर्दियों के इस मौसम में दर्द के कारण काफी परेशान रहते हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल पेट एनिमल्स के लिए भी किया जा सकता है. हालांकि अगर आप चाहें तो इसे अपने रूम या बेड के पास किसी टेबल पर लगाकर अपनी सर्दी दूर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए खरीदने जा रहे हैं रूम हीटर? पहले जान लें ये काम की बात

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story