Rapz ACTIVE TALK: बजट रेंज में 15 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ आ गई नई स्मार्टवॉच, जानिए खूबी

 
Rapz ACTIVE TALK: बजट रेंज में 15 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ आ गई नई स्मार्टवॉच, जानिए खूबी

Rapz ACTIVE TALK: कई दिनों तक ट्रैवेल करते हैं और हेल्थ का इश्यू रहता है तो आपके हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए नई स्मार्टवॉच आ गई है. साथ ही इसमें आपको 15 दिनों के बैटरी बैकअप भी दी जाएगी. इस डिवाइस में आपको ब्लड ऑक्सीजन SpO2 लेवल, हार्ट रेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. वॉच की मेटेलिक बॉडी इसे प्रीमियम लुक देती है. वॉच में अनलिमिटेड वॉच फेस दिए गए हैं. Rapz की एक नई Rapz Active Talk स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक फुल टच एचडी रिज्यॉलूशन वाली स्मार्टवॉच है, जो कि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है.

अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो स्मार्टवॉच के जरिए ना सिर्फ कॉल पर बात कर सकते हैं, बल्कि म्यूजिक का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इसमें म्यूजिक के साथ स्पेशल स्पीकर सपोर्ट दिया गया है. वॉच IP68 वाटर रेसिसटेंस फीचर सपोर्ट के साथ आती है. इसके साथ ही वॉच में आपको जीपीएस ट्रैकिंग फीचर मिलेगा, जिससे आप साइकिल चलाते हुए या फिर वॉक करते हुए रूट देख पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Rapz ACTIVE TALK की क्या है कीमत

स्मार्टवॉच की कीमत 2499 रुपये है. इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही रिटेल स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा. इसमें म्यूजिक के साथ स्पेशल स्पीकर सपोर्ट दिया गया है. वॉच IP68 वाटर रेसिसटेंस फीचर सपोर्ट के साथ आती है. Rapz Active Talk स्मार्टवॉच में आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलती है. वॉच में आपको मल्टी स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं.

इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है. वॉच में स्पीकर और माइक्रफोन सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप कॉलिंग कर सकते हैं. इस डिवाइस में आपको ब्लड ऑक्सीजन SpO2 लेवल, हार्ट रेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. वॉच की मेटेलिक बॉडी इसे प्रीमियम लुक देती है. वॉच में अनलिमिटेड वॉच फेस दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: ChatGPT App: चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फटाफट डाउनलोड कर लें ये ऐप, जानिए खासियत

Tags

Share this story