Rapz Smartwatch: हेल्थ ट्रैक फीचर्स के साथ आ गई Active Huslr स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

 
Rapz Smartwatch: हेल्थ ट्रैक फीचर्स के साथ आ गई Active Huslr स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Rapz Smartwatch: कम रेंज में अगर आप हेल्थ स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आप रेप्ज़ स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. कंपनी ने हालही में 3 लेटेस्ट डिवाइस पेश किये हैं. इनमें स्मार्टवॉच और टू-इन-वन बूमपॉड्स शामिल हैं. ये प्रोडक्ट मार्केट में पहले से मौजूद किन प्रोडक्ट से मुकाबला करेंगे. कंपनी ने Active Huslr स्मार्टवॉच के नाम से पेशकश की है. रैप्ज ने मार्केट में अपने कई डिवाइस को लॉन्च किया है, जिसमें एक्टिव हस्टलर और एक्टिव 2000 स्मार्टवॉच, और बूमपोड्स शामिल हैं. स्मार्टवॉच में 1.69 इंच एचडी डिस्प्ले है. स्मार्टवॉच हल्की है, इसमें कॉलिंग फीचर भी है. इसके साथ ही, इसमें 25 दिन का स्टैंडबाय भी है.

कंपनी का टारगेट वित्त वर्ष 23-24 में 50 नए प्रोडक्ट जारी करना और 300 करोड़ का आंकड़ा हासिल करना है. रैप्ज ब्रांड को प्रीमियम डिजिटल लाइफस्टाइल और ऑडियो एक्सेसरीज के लिए जाना जाता है. स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर भी है. ये स्मार्टवॉच कई हेल्थ ट्रैक फीचर्स के साथ आती है.

WhatsApp Group Join Now

Rapz Smartwatch की क्या है कीमत

Active Huslr की कीमत 1999 रुपये है. इतनी कीमत में आपको आसानी से Fire Boltt की Hurricane भी मिल जाएगी, जो 1.3 इंच फुल टच स्क्रीन और कई हेल्थ ट्रैक फीचर्स के साथ आती है. कंपनी के अनुसार, Active Huslr एक यूजर फ्रेंडली स्मार्टवॉच है, जिसे फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है.

लेटेस्ट स्मार्टवॉच को आप रैप्ज की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटाक्लिक, नायका और पेटीएम जैसे ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा, आप BoAt और Fire Boltt की स्मार्टवॉच को भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. स्मार्टवॉच में 1.69 इंच एचडी डिस्प्ले है. स्मार्टवॉच हल्की है, इसमें कॉलिंग फीचर भी है. इसके साथ ही, इसमें 25 दिन का स्टैंडबाय भी है. वाच में हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर भी है.

दूसरी स्मार्टवॉच है Active 2000

इसकी कीमत 2499 रुपये है. इससे कम कीमत में आपको आसानी से boAt की Wave Electra मिल जाएगी, जो 100+ स्पोर्ट्स मोड और IP68 रेटिंग के साथ आती है. एक्टिव 2000 स्मार्टवॉच स्पोर्ट्स लवर्स के किए पेश की गई है. इसमें 1.91 इंच IPS HD और 240x280 HD IPS स्क्रीन है. स्मार्टवॉच ब्लूटूथ म्यूजिक प्लेयर, 25 दिनों के स्टैंडबाय और 250mAh बैटरी के साथ आती है.

इसे भी पढ़ें: Thomson Smart TV: पूरे 23% डिस्काउंट के साथ मिल रहा 65 इंच वाला अल्ट्रा HD 4K स्मार्ट टीवी, जानें खूबी

Tags

Share this story