Realme 10 Pro 5G: आ गई तारीख! जानें कब लांच हो रहा कोको-कोला एडिशन स्मार्टफोन

 
Realme 10 Pro 5G: आ गई तारीख! जानें कब लांच हो रहा कोको-कोला एडिशन स्मार्टफोन

कंपनी रियलमी ने अपने कोको-कोला एडिशन स्मार्टफोन Realme 10 Pro 5G को भारत में लांच करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. साथ ही कंपनी ने एक वीडियो शेयर कर अपने नए फोन का लुक और डिजाइन दिखाकर सबके होश उड़ा दिए हैं. वहीं फीचर्स की बात करें तो वह पुराने वाले फोन के जैसे ही हैं. बता दें कि इस फोन में केवल डिजाइन भी बदला है जो कि लोगों को आकर्षित कर रहा है.

रियलमी ने ट्वीट कर बताया है कि कोको-कोला एडिशन स्मार्टफोन को 10 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे लांच किया गया है. फोन की बैक डिजाइन पर आप गौर करें तो उस पर कोको-कोला लिखा हुआ है जो कि प्रिटिंड है और यहीं इसका लुक और कलर लोगों के दिलों को भा रहा है.

https://twitter.com/realmeIndia/status/1621050067942780928

Realme 10 Pro 5G Feature

Realme के इस स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल की डेफ्थ सेंसर मिल रहा है. इसके अलावा सेल्फी कैमरे की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है. साथ ही यह Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा Realme 10 Pro+ 5G में आपको 6.72 इंच की IPS LCD स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है. साथ ही स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा.

ये भी पढ़ें: दिलों पर छुरियां चलाने आया Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन, कैमरे में मिलेंगे DSLR वाले फीचर! जानें कीमत

Tags

Share this story