Realme 10: मार्केट में स्टाइलिश तरीके से एंट्री कर रहा है The Terminator फोन, जानें डिटेल्स

 
Realme 10: मार्केट में स्टाइलिश तरीके से एंट्री कर रहा है The Terminator फोन, जानें डिटेल्स

Realme 10: भारत में जल्द ही धमाकेदार बजट स्मार्टफोन एंट्री करेगा. ये फोन ग्लोबल बाजार में पिछले महीने उतारा गया था. कंपनी ने लॉन्च की घोषणा ट्विटर पर की है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इवेंट पेज के जरिए रियलमी 10 की लॉन्चिंग को लेकर भी टीजर जारी किया है.

इस पोस्ट में स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है. बल्कि इसके लिए कमिंग सून टैग यूज किया गया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन की लॉन्चिंग के लिए एक इवेंट पेज भी क्रिएट किया है. इच्छुक ग्राहक वेबसाइट पर जाकर Notify Me बटन पर क्लिक भी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/realmeIndia/status/1607652614984069121?s=20&t=pJACE8CAk5Ol78Ue_Rz4Zw

Realme 10 स्मार्टफोन के क्या होंगे फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा हो सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और ARM G57 MC2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड realme UI 3.0 पर चलता है. इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. फिलहाल रियलमी ने इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. लेकिन, हमें उम्मीद है कि फोन के स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल वेरिएंट की तरह हो सकते हैं.

Realme 10: मार्केट में स्टाइलिश तरीके से एंट्री कर रहा है The Terminator फोन, जानें डिटेल्स
Realme 10

इस स्मार्टफोन की क्या हो सकती है कीमत

इस 4G स्मार्टफोन को इंडोनेशिया समेत चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए $229 (लगभग 18,600 रुपये) रखी गई थी. इसे वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, रियलमी 10 4G को भारत में 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में पेश किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Year Ender 2022: धमाकेदार ऑफर, नए साल से पहले इन स्मार्टवॉच पर मिल रहा डिस्काउंट, देखें लिस्ट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story