Realme 10T 5G: बजट सेगमेंट में रियलमी ने स्टाइलिश फोन किया लॉन्च, जानिए कीमत

 
Realme 10T 5G: बजट सेगमेंट में रियलमी ने स्टाइलिश फोन किया लॉन्च, जानिए कीमत

Realme 10T 5G: बाजार में इन दिनों एक से बढ़कर एक महंगे स्मार्टफोन हैं. बजट सेगमेंट में बढ़िया फीचर के साथ सस्ते फोन बहुत कम देखने को मिलते हैं. इसी को देखते हुए रियलमी ने अपने कस्टमर्स के लिए बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन 10T लॉन्च किया है. इस फोन को रियलमी 9i 5G का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है, जिसे भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB type-C port, OTG, Beidou, Glonass, और GPS/ A-GPS का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इस फोन में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

इस फोन में 8GB रैम और Mali-G57 MC2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर मौजूद है. इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में रैम को बढ़ाकर 16GB तक किया जा सकता है.

Realme 10T 5G की क्या है कीमत

रियलमी 10T 5G की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए THB 6,999 (लगभग 16,700 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए THB 8,999 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है. इसे Shopee और Lazada जैसी साइइट्स से खरीदा जा सकता है. इस नए स्मार्टफोन को डैश ब्लू और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 4cm मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है. फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080X2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: iQoo Z6 5G: Funtouch OS 12 वाले आईक्यू स्मार्टफोन में मिल रहा डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर

Tags

Share this story