Realme 11 5G: 8GB तक रैम और 5000mAh बैटरी के साथ बेहद शानदार है रियलमी का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत
Realme 11 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हालही में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Realme 11 5G को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई सारी खूबियां प्रदान कराई हैं. कंपनी ने इसके साथ ही Realme 11X 5G, Realme Buds Air 5 और Realme Buds Air 5 Pro को भी पेश किया है. Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर पर काम करते हैं. इसके अलावा इनमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देने वाला डिस्प्ले भी दिया हुआ है. वहीं Realme 11 5G में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Realme 11 5G Specifications
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया हुआ है. वहीं Realme 11X 5G में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में डुअल सिम (नैनो) दिया गया है. वहीं Realme 11 5G Android 13-बेस्ड Realme UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 6.72-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 6nm MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर पर काम करता है.
इसके अलावा ये फोन 8GB रैम के साथ उपलब्ध है. कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Realme 11 5G में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस फोन में 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें डुअल सिम/डुअल स्टैंडबाय 5G कनेक्टिविटी, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.
Realme 11 5G Battery
कंपनी ने Realme 11 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 67W SuperVOOC चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी के मुताबिक ये फोन महज 17 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.
Realme 11 5G Price
आपको बता दें कि Realme 11 5G की के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 18,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए तय की गई है. इस फोन को ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक रंगों में खरीदा जा सकता है. दूसरी ओर Realme 11X 5G की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए रखी गई है. इन स्मार्टफोन्स की सेल 29 अगस्त 2023 से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: Smartphones Under 20000 इन स्मार्टफोन्स में मिलते हैं लाजवाब फीचर्स, कैमरा सेटअप भी है जोरदार