Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन में मिल रही 100W की फास्ट चार्जिंग, जानें लॉन्च डेट

 
Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन में मिल रही 100W की फास्ट चार्जिंग, जानें लॉन्च डेट

Realme 11 Pro+ जल्द ही बाजार में दस्तक देगा. कंपनी ने घोषणा की है कि 11 सीरीज को चीन में 10 मई को पेश करेगी. इसमें रियलमी 11 Pro+ मॉडल भी शामिल होगा, जो सीरीज का टॉप एंड मॉडल होगा. डिवाइस 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आएगा. लेटेस्ट टीजर से रियलमी 11 प्रो+ की बैटरी का पता चलता है. लीक जानकारी के मुताबिक, अमपकमिंग स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी से लैस होगा. यह बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी, जो कि 10 सीरीज मॉडल पर 67W फास्ट चार्जिंग से काफी अधिक है.

डिवाइस के रियर में 200MP के मेन कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है. डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलेगा. साथ ही इसका लुक भी शानदार है. 11 प्रो + मॉडल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 एसओसी से लैस होगा जिसे 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

WhatsApp Group Join Now

Realme 11 Pro+ फोन के क्या हैं फीचर्स

रियलमी 11 प्रो प्लस को मार्केट में पहले मौजूद Realme 10 Pro+ के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा. 10 प्रो प्लस में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जो फोन की बैटरी को 17 मिनट में 0 से 17 प्रतिशत चार्ज कर देता है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि 100W चार्जर से रियलमी 11 प्रो प्लस को कम समय में चार्ज किया जा सकता है.

फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आएगा. लेटेस्ट टीजर से रियलमी 11 प्रो+ की बैटरी का पता चलता है. 11 प्रो + मॉडल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 एसओसी से लैस होगा जिसे 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसके रियर में 200MP के मेन कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: OPPO Find X6 Pro: ओपो के 16GB रैम वाले फोन की बढ़ी डिमांड, 100W की मिलेगी फ़ास्ट चार्जिंग! जानें कीमत

Tags

Share this story