Realme C35 Review: सस्ते में शानदार लुक और प्रीमियम डिजाइन, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये फोन

 
Realme C35 Review: सस्ते में शानदार लुक और प्रीमियम डिजाइन, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये फोन

Realme C35 Review: दिग्गज टेक कंपनी Realme ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C35 लॉन्च किया था. अगर आप भी शानदार डिजाइन वाला Realme C35 लेने की सोच रहे हैं लेकिन कुछ डाउट्स है तो आज हम आपको इस फोन के बारे में सबकुछ डिटेल्स से बताएंगे, फिर आप ये फैसला कर पाएंगे कि आपको ये फोन लेना चाहिए या नहीं. आइए जानते हैं डिटेल रिव्यू..

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Realme C35 स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में काफी बढिया है इस फोन का डिजाइन आपको iPhone की याद दिलाता है. लुक के मामले में यह फोन काफी अच्छा है एक बात पक्की है कि आप इस फोन को पहली नजर में ही पसंद कर लेंगे. ये फोन काफी स्लिपरी है इसलिए आपको इस फोन को दोनों हाथ से पकड़ना पङेगा. कुल मिलाकर डिजाइन और लुक के मामले में Realme C35 प्रीमियम फील देता है.

WhatsApp Group Join Now

डिस्प्ले

Realme C35 में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 2408×1080 पिक्सल ) है ये डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन में डिस्प्ले क्वालिटी काफी अच्छी है लेकिन गेमर्स के लिए इस फोन में दी गई रिफ्रेश रेट कम है अगर आप कम गेमिंग करते हैं तो आपको इस फोन के डिस्प्ले में कोई शिकायत नहीं होगी. धूप में भी इस फोन का डिस्प्ले काफी शार्प दिखता है और कलर्स भी अच्छे है.

प्रोसेसर और पर्फोर्मेंस

प्रोसेसर की बात करें तो Realme C35 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढाया जा सकता है. फोन का प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल तो नहीं है लेकिन एंट्री लेवल प्रोसेसर है जिससे आप नॉर्मल गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. फोन की पर्फोर्मेंस बिल्कुल स्मूथ है लेकिन अगर आप हैवी गेमिंग करते हैं तो हैंग का प्रोब्लम हो सकता है. अगर ज्यादा फोन इस्तेमाल नहीं करते हैं और ज्यादातर वीडियो जैसी चीजें देखते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. Realme C35 स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो काफी अच्छे से काम करते हैं. ये फोन Android 11 आधारित Realme UI R Edition पर चलता है.

कैमरा

Realme C35 में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लैंस और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर मिलता है. इस फोन से दिन की लाइट में काफी अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते हैं हालांकि, लो-लाइट में फोटो ज्यादा बढिया नहीं मिलती फिर भी अच्छी फोटोज क्लिक करता है. रात में फोटो काफी क्लियर मिलती है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जिससे आप काफी अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते हैं ये कैमरा AI तकनीक से लैस है जिसकी वजह से फोटो काफी क्लियर मिलती है.

बैटरी

इस फोन में 5,000mAh की बङी बैटरी दी गई है जो 18W क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है. इसकी फोन की बैटरी एक दिन तक आराम से चल जाती है अगर आप हैवी यूजर है तो आपके लिए ये बैटरी कम हो सकती है वरना नॉर्मल यूजिंग में ये बैटरी काफी अच्छा बैकअप देती है.

हमारा निर्णय

Realme C35 स्मार्टफोन कुल दो वेरिएंट में आता है इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है वहीं, इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. कीमत के हिसाब से इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं अगर आप हैवी यूजर नहीं है और फोन को सिर्फ नॉर्मल यूजिंग के लिए लेना चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए एक बढिया ऑप्शन हो सकता है.

यह भी पढें: Best Smartphone In 2022 अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले देख लीजिए ये लिस्ट

Tags

Share this story