Realme C53: 108 मेगापिक्सल के साथ जबरदस्त फीचर्स से लैस होगा नया रियलमी स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

 
Realme C53: 108 मेगापिक्सल के साथ जबरदस्त फीचर्स से लैस होगा नया रियलमी स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Realme C53: Realme जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपने सी सीरीज का नया स्मार्टफोन सी53 (C53) को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. इसके साथ ही इस फोन में आपको बेहतरीन फीचर्स और शानदार कैमरा देखने को मिल जाएगा. कंपनी इस नए स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान करेगी. जानकारी के मुताबिक फोन को भारत में 19 जुलाई दोपहर 12 बजे देश में लॉन्च किया जाएगा.

Realme C53 Camera

आपको बता दें कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन Realme C53 पहला फोन होगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इस फोन में आपको अल्ट्रा-क्लियर इमेज, नाइट फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट मोड, और स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड जैसी फोटोग्राफी सुविधाएं प्रदान कराईं जाएंगी. इसके साथ ही इसमें डुअल-कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Realme C53 Battery

कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन Realme C53 में 5,000mAh की बैटरी प्रदान कराएगी और ये 18W चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही यह फोन महज 52 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज होने में सक्षम होगा. यह डिवाइस 7.99 मिमी की पतली प्रोफ़ाइल के साथ आएगा. C53 में एक वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, एक 3.5mm ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल भी दिया जाएगा.

Realme C53 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नए स्मार्टफोन को करीब 20 से 22 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रियलमी का नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Series Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की बुकिंग शुरू, जानें क्या है खास

Tags

Share this story