Realme C55: बजट फ्रेंडली फोन की आ गई लॉन्च डेट, जानिए फीचर्स

 
Realme C55: बजट फ्रेंडली फोन की आ गई लॉन्च डेट, जानिए फीचर्स

Realme C55: अगर आप एक बजट फ्रेंडली फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप रियलमी का सी55 परफेक्ट होगा. कंपनी में इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है. ये फोन जल्द ही बाजार में मौजूद होगा. भारत में रियलमी सी55 को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. रियलमी सी55 के लॉन्च डेट का खुलासा ब्रांड ने पहले ही कर दिया है कि वो फोन को 21 मार्च को पेश करेगी. रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर एक पेज भी लाइव कर दिया गया है. इसमें फोन की लॉन्च डेट कंफर्म होने के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया गया है.

फोन भारत में 3 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ हो सकता है, जिसकी कीमत 10 हजार से थोड़ी अधिक होने की संभावना है.

Realme C55 की क्या है लॉन्चिंग डेट

भारत में 21 मार्च को दोपहर 12 बजे रियलमी C55 फोन लॉन्च होगा. ये फोन पहले से इंडोनेशिया मार्केट में उपलब्ध है. इसका बेस वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ हो सकता है, जिसकी कीमत 10 हजार से थोड़ी अधिक होने की संभावना है. जबकि, टॉप वेरिएंट की कीमत 15 हजार के आस-पास हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. रियलमी सी55 में 6.72 इंच का 392 पीपीआई IPS LCD पैनल डिस्प्ले हो सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है. फोन में PDAF के साथ 64MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा. इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा होगा.

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 11S: 108MP कैमरे वाले फोन में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर

Tags

Share this story