न्यू ईयर और Christmas से पहले इन स्मार्टफोन पर डबल धमाका, इतने सस्ते में मिल रहे 5G फोन
Sale: दिसंबर का महीना चल रहा है। इस महीना क्रिसमस और न्यू ईयर आना वाला है। अगर आप नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो ये बेहद खास मौका हो सकता है। रियलमी (Realme) के 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त छूट मिल रही है। साल 2023 खत्म होने से पहले रियलमी के क्रिसमस सेल (Realme Christmas Sale) की शुरुआत हो गई है। 26 दिसंबर तक इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल में रियलमी अपने कुछ स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है।
🕛 Set your clocks!
— realme (@realmeIndia) December 19, 2023
The sale for #realmeC67 5G begins tomorrow at 12PM. Don't miss your chance to grab the #5GChargingChampion.⚡
Know more: https://t.co/AM2AGLCdJX pic.twitter.com/E0w892cZHs
रियलमी नारजो 60 प्रो 5G फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरियंट पर 3,000 रुपए की छूट मिल रही है। इस फोन को 20,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की बात करें तो इसमें 100MP OIS ProLight कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Realme Narzo 60 5G
दूसरा फोन जिस पर इस सेल में डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, वह रियलमी नारजो 60 5G फोन है। जिसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरियंट पर कंपनी 2,500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस फोन को 15,499 रुपए में खरीदने का शानदार मौका है। इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिल रहा है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Realme Narzo N55
रियलमी नारजो N55 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में फोन को सिर्फ 9,999 रुपए में खरीदने का मौका है। ये फोन 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। सिर्फ 29 मिनट में ही 50 परसेंट फोन की बैटरी चार्ज हो जाती है।