Realme GT 5: जबरदस्त बैटरी के साथ धूम मचाएगा रियलमी का ये नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Realme GT 5 स्मार्टफोन में 6.74-इंच OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है.
  
Realme GT 5

Realme GT 5: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन चीनी मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. दरअसल कंपनी नया स्मार्टफोन Realme GT 5 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इस फोन में दमदार बैटरी दिया जाएगा जिसकी मदद से ये स्मार्टफोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. इतना ही नहीं इस फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके साथ ही स्मार्टफोन के नीचे की ओर एक सिम स्लॉट, एक माइक्रोफोन और यूएसबी-सी पोर्ट के साथ ही एक स्पीकर भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही फोन मैटेलिक फ्रेम का होने वाला है.

Realme GT 5 Specifications

आपको बता दें कि Realme GT 5 स्मार्टफोन में 6.74-इंच OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इसके अलावा ये फोन पॉवरफुल प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. जानकारी के अनुसार Realme GT 5 दो बैटरी वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इसमें एक 5200एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 240W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तो वहीं दूसरी बैटरी 4,600mAh की होगी जो 150W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप प्रोसेसर पर काम करेगा. साथ ही इसमें 24 जीबी तक रैम और 1टीबी तक की स्टोरेज दी जाएगी.

Realme GT 5 Camera

अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें पहला 50-मेगापिक्सल सोनी IMX890 का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ ही इसमें एक 8-मेगापिक्सल का कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जाएगा. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

 

यह भी पढ़ेंVivo V29e 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ही जल्द ही धूम मचाएगा विवो का नया स्मार्टफोन, जानें क्या-क्या होंगी खूबियां

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी